साउथ कोरिया में वर्ल्ड पैरा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2017 में रजत पदक जीतकर रूद्रपुर, पहुचने पर लोगो ने किया स्वागत ।

 

रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पांडे:—


रूद्रपुर। साउथ कोरिया में वर्ल्ड पैरा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2017 में रजत पदक जीतकर रूद्रपुर, उधमसिंहनगर व उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाले उदयमान खिलाडी मनोज सरकार के वापिस लौटने पर महिला जागरूक सेवा संघ द्वारा उनका फलमालायें पहनाकर, बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर खेल इण्डिया फाउन्डेशन की प्रदेशाध्यक्ष उषा नरेन्द्र जैन, पार्षद सुनील आर्या, संघ की संचालक रितू राज, उपाध्यक्ष दीपा जोशी, आशा मुंजाल , हरीश चौधरी, अर्चना शर्मा, मुन्नी पाठक, दीपा मटेला, सूर्यप्रताप सिंह भण्डारी, शरद जोशी, नेहा सक्सेना, उमा जोशी, प्रेमा विश्वास, अक्षत रूहेला, अजय बरोई आदि उपस्थित थे।
———-

Share This News