सारी हदें पार करना चाहता था सहेली का भाई, कामयाबी नहीं मिली तो जबरन…

 

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल

वो सारी हदें तोड़ना चाहता था. बुरी नीयत रखता था. छुप-छुपकर ताड़ता था. अगर उसे मौका मिलता तो न जाने क्या कर गुजरता. वो सहेली का भाई था. एक दिन उसने जबरन बहन की नाबालिग दोस्त की मांग में सिंदूर डाल दिया. उसका वीडियो बनाया. वायरल कर दिया. वीडियो आग की तरह पूरे जिले में वायरल हो गई. वीडिओ वायरल होने के बाद अब पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाने में आवेदन दिया है.

मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक नाबालिग लड़की ने अपनी सहेली के भाई पर बुरी नीयत रखने और जबरन मांग में सिंदूर डालकर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में लड़की ने महिला थाने में आवेदन दिया है. महिला अफसर मणि कुमारी ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है.

पीड़ित लड़की के मुताबिक आरोपी और उसके घरवाले बुधवार को उसके घर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती करते हुए उसे साथ ले जाने की कोशिश की. इस संबंध में उन्होंने लड़की के परिजनों से कहा कि पिछले महीने ही दोनों की शादी हुई है. वहीं लड़के ने कहा कि दोनों की शादी का वीडियो उसके मोबाइल में है.

लड़की और उसकी फैमिली के विरोध के बाद बुधवार को करीब तीन बजे दिन में आरोपी ने वीडियो को वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता और उसकी फैमिली ने गुरुवार को महिला थाना पहुंचकर मामले का आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर तो नहीं है. पुलिस पहले पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद कोई एक्शन लिया जाएगा.

Share This News