सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य गलत था तो प्रशासनिक स्तर पर उसकी शिकायत करके जांच की मांग
बहादुरगढ से न्यूज लाईव संवाददाता सुनील शमां:–
बहादुरगढ़ वार्ड 18 के पार्षद युवराज छिल्लर ने नगर परिसर में दो दिन पहले पूर्व पार्षद वजीर राठी से कथित हाथापाई के मामले में अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इस मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है। उन्होंने ना तो किसी के साथ कोई मारपीट की, बल्कि वजीर ने ही हाथापाई की शुरुआत की। आज तक शहर का रिकार्ड है कि पार्षद युवराज ने किसी के साथ कोई झगड़ा नही किया है। वह तो नगर परिषद में अधिकारियों से अपने वार्ड के अंतर्गत सुभाष पार्क में निर्माणाधीन 6अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नही है। यदि मेरे वार्ड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य गलत था तो प्रशासनिक स्तर पर उसकी शिकायत करके जांच की मांग करनी चाहिए थी। क्या दूसरे पार्षदों के वार्ड में दखल अंदाजी करना और
सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुचाना उचित है? पार्षद युवराज ने अखबारों में बयानबाजी करके शिष्टाचार का ज्ञान बांटने वाले पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें अपने समय को नही भूलना चाहिए। कैसे उन्होंने अपने कार्यकाल में खुलेआम एक पिछड़ा वर्ग की महिला चेयरपर्सन को सरेआम जूतो से पिटवाया था और उनके पति और बेटे को पुलिस थाने में
प्रताडि़त करवा कर मजबूर करके उनका इस्तीफा लिया था क्योंकि चेयरपर्सन ने एक गलत प्रस्ताव पास करने से मना कर दिया था। नगर परिषद चुनाव में अपने भतीजे की बहु की संभावित हार को देखते हुए इन्होंने अधेड़ महेंद्र कसारिया को बुरी तरह पिटवाया था। अब घोटालों की बात करने वाले तब नगर परिषद के फंड से विदेश यात्रा का लाभ उठाया करते थे। चाहे
रेहड़ी-फेरी, साप्ताहिक बाजार, मच्छी बाजार, ट्रेक्टर ट्राली, तूड़े वाले व भू-मालिकों को लूटा गया। बहादुरगढ़ में नाले, शमशान और जोहड़ तक डकार गए। डरा धमका कर लोगों की जमीन सस्ते रेटो पर खरीदी गई। अपने ही पार्टी के अपने साथ रहने वाले पदाधिकारियों को पिटवाया गया और अपने भाई द्वारा पूर्व पार्षद वजीर राठी को पिटवाया था। शहर में हर तरफ खुली लूट-खसोट मचाने वाले आज दूसरों को ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं।
बहादुरगढ की जनता इनके कुशासन को अभी भूली नही है और बार-बार इन्हें चुनावों में पटखनी देकर उसका सबूत भी इन्हें दे रही है। इन लोगों को शहर में हो रहा अभूतपूर्व विकास हजम नही हो रहा है और राठियों के नाम पर चौधर करने वाले राठियों के चेयरमैनी हजम नही हो रही। ये सब अब रोज नई साजिशें रचकर जनता को गुमराह करना चाहते है। ऐसे विकास विरोधी अपने मंसूबों पर कामयाब नही होंगे। और वार्ड के लोगों ने ये कहा है कि पार्क में तोडफ़ोड़ करने वालों को जल्द गिरफतारी की मांगकी है नही तो वार्ड वासी आंदोलन करेंगे।