साहेबपुर कमाल पीएचसी निर्माण घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग-जन अधिकार पार्टी
साहेबपुर कमाल पीएचसी निर्माण घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग-जन अधिकार पार्टी
पटना न्यूज लाईव व्यूरो, सनाउल हक़ चंचल
साहेबपुर कमाल पीएचसी निर्माण घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर, राशन कार्ड में शपथ पत्र की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के अभिलंब भुगतान की मांग को लेकर, मुंगेर सड़क पुल के यथाशीघ्र निर्माण की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने साहेबपुर कमाल प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन 2 दिन से शुरू किये हुए हैं। इस मौके पर युवा मोर्चा साहेबपुर कमाल प्रखंड सचिव प्रभु दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक सभा हुई। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अंजय पासवान ने कहा कि एक करोड़ 83 लाख की लागत से साहेबपुर कमाल पीएचसी का निर्माण किया गया। गरीबों के अंदर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की उम्मीद जगी लेकिन संवेदक और अफसरशाही के भ्रष्ट गठजोड़ ने गरीबों की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया। बनते के साथ ही पीएचसी की छत से पानी टपकने लगा। घटिया क्वालिटी की टाइलों का इस्तेमाल किया गया। दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जमकर कमीशनखोरी की गई। सरकार के पैसों को जमकर लूटा गया। जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने आदरणीय जिला पदाधिकारी बेगूसराय और सिविल सर्जन बेगूसराय को मांग पत्र के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराने की कोशिश की लेकिन नतीजा ढाक का तीन पात निकला। संवेदक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। त्रस्त होकर आज जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता शाहपुर कमाल कमाल प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। जब तक हमारी मांगों की पूर्ति नहीं होगी तब तक यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा। *मौके युवा परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव, राहुल सिंह युवा परिषद प्रखंड अध्यक्ष साहेबपुर कमाल सहित दर्जनों जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।*