एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जगह-जगह पहुॅचकर स्थित का जायजा लिया और सरकारी जमीनों को खाली करवाया।

 

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जगह-जगह पहुॅचकर स्थित का जायजा लिया और सरकारी जमीनों को खाली करवाया।

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–

सिंह व एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जगह-जगह पहुॅचकर स्थित का जायजा लिया और सरकारी जमीनों को खाली करवाया।; टाण्डा के करमपुर बरसावा, खानशाहपुर उर्फ पहाड़पुर, नन्दापुर, सादीपुर, बलया जगदीशपुर, गोविन्दपुर, डायमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान, रूद्रपुर भगाही, आलापुर के सरावां, सुलेमपुर, उस्मानपुर, सहसा, सिरसिम सिसवा, धारूपुर आदि गांव शामिल है। इस चले अभियान में सम्बंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व थानों के प्रभारी व जवान मौजूद रहे जहां अवैध कब्जेदार आक्रोशित हुये किन्तु प्रशासन के शख्त रूप से अस्मर्थ रहे। जलालपुर संवादसूत्र-तहसील क्षेत्र के टड़वा मौलाई, अवधना, इस्माइलपुर, सतरही, सुल्तानपुर में टास्क फोर्स का अभियान सफल रहा किन्तु कैथा में बवाल का सामना टीम को उस समय करना पड़ा जब दिनेश कुमार वर्मा द्वारा बिना प्रार्थना पत्र दिये चकमार्ग की पैमाइश का विरोध किया जाने लगा। इस बीच दिनेश तहसीलदार से भिड़ गये और स्थित गाली गलौज व हाथीपाई की हो गयी। बताया जाता है कि इस घटना में तहसीलदार व कुछ कर्मियों को चोटें भी आयी है। इसकी खबर मिलते ही गांव में पुलिस के जवान उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अधिक संख्या में पहुॅच गये।;:

Share This News