सिर्फ जोशीले भाषण ही नहीं, खेतों में ट्रैक्टर भी चलाते हैं तेजप्रताप

पटना  न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल-

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चे में बने रहते हैं. कभी अपने जोशीले भाषण से तो कभी विवादित बयानों से. पूजा पाठ के लिए तो उन्हें कृष्ण कन्हैया कहा ही जाने लगा है. लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव के एक और कार्य ने सुर्खियाँ बटोरनी शुरू कर दी है. दरअसल, तेज प्रताप यादव खेतों में ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक  वीडियो भी साझा किया  है जिसमें वे खेतों में  ट्रैक्टर चलाते साफ देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक संदेश भी लिखा है.

बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कुछ ऐसा ही अंदाज रविवार को भी दिखा जब लग्जरी गाड़ियों की सवारी करने वाले तेजप्रताप खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखे. दरअसल वह रविवार को बक्सर के दौरे पर थे. एक जनसभा में विरोधियो पर जम कर बरसने के बाद जब तेजप्रताप की नजर खेती कार्य में लगे ट्रैक्टर पर पड़ी  तो उन्होंने उसे चलाने की इच्छा जताई और लगे हाथ उसे चलाया भी. तेजप्रताप के इस अंदाज को वहां मौजूद लोगों ने अपने स्मार्ट फोन में कैद किया.

इस वीडियो को अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेजप्रताप ने लिखा कि बातें हुई थी किसानों को राहत देने की, कर्ज माफी की, उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया कराने की, लेकिन आज जब साहब की सरकार है तो किसान परेशान है, किसानों की हत्या और आत्महत्या आम हो चुकी है. अब नहीं चलेगा जुमलेबाजी, हिसाब देना होगा. बक्सर जाने के क्रम में.. खेत की जुताई ट्रैक्टर से…

Share This News