सिस्टम से हारकर दुनिया छोड़ने वाली बिटिया का दर्द, सीएम ने सुनी न पीएम ने

मथुरा से न्यूज लाईव के लिए नितेश ठाकुर की रिपोट
———————————————————–
मथुरा। मम्मी-पापा के कातिलों को पकड़वाने के लिए लड़ रही मथुरा की राखी रविवार को दुनिया छोड़ गई। कहां-कहां गुहार नहीं लगाई थी उसने। प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भेजी। मुख्यमंत्री योगी को भी पत्र लिखे, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। मां-बाप की याद में सात महीने से नहीं सोई थी ये बिटिया। बदमाशों ने घर में घुस कर उसके मां-बाप की हत्या कर दी थी, बदमाश घर में रखी नकदी भी लूट ले गए थे। घर में राखी सबसे बड़ी थी, परिवार में अब छोटा भाई राहुल और बहन दीपा ही बचे हैं। 19 साल की राखी अपने पिता बनवारी लाल और मां रविबाला के हत्यारों को पकड़वाने के लिए लड़ाई लड़ रही थी। वह परिवार के साथ अमर कालोनी में रहती थी। 8 मार्च 2017 को देर रात कालोनी में घुसे बदमाशों ने उसके मां-बाप की हत्या कर नकदी और जेवरात लूट लिए थे। तब से राखी और उसके दो भाई बहन जगह-जगह न्याय की गुहार लगा रहे थे।
पीएम तक को लिखा पत्र
मां-बाप की मौत के साथ ही बच्चों के सामने रोटी का भी संकट खड़ा हो गया था। कुछ लोगों ने मदद की तो किसी तरह घर का चूल्हा जल सका। घर में राखी सबसे बड़ी थी जबकि छोटा भाई राहुल और एक बहन दीपा है। इस मामले में पुलिस ने भी शुरूआत में तो कातिलों की तलाश में इधर-उधर हाथ पैर मारे लेकिन जब लगा कि इस मर्डर में कौन पैरवी करेगा तो खामोश होकर बैठ गई।
उधर, राखी ने अपने मां-बाप के कातिलों को पकड़वाने के लिए लड़ाई छेड़ दी। वह कलक्ट्रेट में धरने पर बैठी। भूख हड़ताल की। तहसील दिवस में पहुंची। थाना दिवस पर गई। जब भी मथुरा में कोई बड़ा अधिकारी पहुंचता तो उसके सामने पेश होकर गुहार लगाती।
मथुरा में आने वाले मंत्रियों से कातिलों को पकड़वाने की गुहार लगाती। राखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को भी पत्र भेजे, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तो राखी ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
चौदह मिनट का वीडियो डालकर राखी ने मांगी थी मदद
बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा राखी ने शनिवार की दोपहर को तीन बजे अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। 14 मिनट के इस वीडियो में राखी ने मां-बाप की हत्या से लेकर अब तक की पूरा घटना का जिक्र किया है।
वीडियो में वह लोगों से मदद की अपील कर रही है। वीडियो में राखी के साथ उसका भाई और बहन भी नजर आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद रात को पता नहीं क्या हुआ कि राखी ने जीवन लीला ही समाप्त कर ली।
मैं बेटी होने का फर्ज नहीं निभा सकी
राखी ने जो सुइसाइड नोट छोड़ा है वह देर शाम को पुलिस को मिल गया है। इस सुइसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह बेटी होने का फर्ज नहीं निभा सकी। उसकी किसी ने मदद नहीं की। कोई मंत्री विधायक हमारे घर पर नहीं आया।
घर में अलमारी के पास से राखी के भाई राहुल को जो सुइसाइड नोट मिला है उसमें राखी ने लिखा है- मैं हाथ जोड़कर आप लोगों से विनती करती हूं कि मेरे भाई-बहन का ख्याल रखा जाए। सरकार की जिम्मेदारी बनती है। मेरे मम्मी-पापा का बेरहमी से कत्ल किया गया।
आंख तक फोड़ दी गई थीं। हम सब बेसहारा हो गए। ठोकर खा रहे हैं। हमारी किसी ने सहायता नहीं की। कोई मंत्री भी हमसे मिलने नहीं आया। किसी ने हमारी फरियाद भी नहीं सुनी। मैं जिंदगी से हार गई। जहां भी गए सिर्फ झूठा आश्वासन मिला। मैं ऐसी जिंदगी नहीं जी पाऊंगी।
Share This News