सीएम का विरोध करने जाते कांग्रेसी गिरफ्तार गदरपुर के व्यापारियों के समर्थ

 

सीएम का विरोध करने जाते कांग्रेसी गिरफ्तार
गदरपुर के व्यापारियों के समर्

न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:–

रुद्रपुर । एनएच 74 पर स्थित गदरपुर में दुकानें उजाड़े जाने के विरोध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को काले झंडे दिखाने जाते रुद्रपुर के युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गदरपुर में व्यापारियों की दुकानें तोड़े जाने के मामले में शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाये कंाग्रेस के युवा नेता व सुशील गाबा ने आज मुख्यमंत्री के बाजपुर दौरे में विरोध प्रदर्शन की कमान को संभाल रखा था।

उन्होंने आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के विरोध की मुहिम को तेज करते हुये उन्हें काले झंडे दिखाने के लिये रणनीति बनाते हुये सडक़ मार्ग से बाजपुर कूच किया, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये कांग्रेस नेता सुशील गाबा एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा को बाजपुर के समीप रोक लिया। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। दोनों नेता सडक़ पर लेट कर गदरपुर के व्यापारियों को मुआवजा व कमर्शियल प्लाट देने की मांग पर अड़ गये। जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर गदरपुर थाने ले गई। श्री गाबा ने पुलिसिया कार्यवाही को लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन बताते हुये कहा कि सरकार गदरपुर के जनाक्रोश को पुलिस के माध्यम से दबाना चाहती है, लेकिन इस दमन चक्र से यह आग और भडक़ उठेगी। युवाशक्ति उत्तराखंड शासन से दबने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को रुद्रपुर में कदम तक नहीं रखने देगी।

गिरफ्तारी देने वालों में कांग्रेस नेता गौरव गांधी, पार्षद मोनू निषाद, मंडी समिति उपाध्यक्ष सचिन मुंजाल, अमित हालदार, गदरपुर के नगर अध्यक्ष विजय सुखीजा, प्रीत ग्रोवर, सिद्धार्थ भुसरी, मनु चौधरी, अजय सेठी, राजीव ग्रोवर, रजत, मिंटू गुम्बर,  बृजेश चौधरी, ताहिर हुसैन, बिल्लन चौधरी शामिल हैं।

Share This News