सीओ ने किया बेरीनाग थाने का निरीक्षण।

सीओ ने किया  बेरीनाग थाने का निरीक्षण।

न्यूज लाईव कायांलय संवाददाता

बेरीनाग  सीओ पिथौरागढ़ शेखर  चन्द्र सुयाल ने  थाना बेरीनाग का वार्षिक निरीक्षण किया ।  इस मौके पर उन्होने थाने के मालखाने,शस्त्रो व अभिलेखो का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे सभी अभिलेख सही पाये गये। थाने मे सफाई की प्रसंशा करते हुए कहा कि सफाई का जिस तरीके से ध्यान रखा गया है इसे बरकरार रखा जाय। तथा उन्होने कहा पुलिस चैकिग अभियान चलाकर अवैध धन्धो पर अंकुश लगाये।तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष चैकिग करें । शराब पीकर वाहन चलाने,ओवर लोड,ओवर स्पीड चलने वालो पर कारंवाही करने के निदेंश दिये।
इस मौके पर थाना प्रभारी बलवन्त कम्बोज,उपनिरीक्षक सोमेन्द्र कुमार,बबीता टम्टा,सहित पूरा स्टाप मौजूद रहा।

Share This News