सीमांत बसन्तोत्सव मे विभिन्न संस्कृतिक, धार्मिक, खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन।

न्यूज लाईव ब्यूरो:–

पिथौरागढ़।  19 से 24 फरवरी तक सीमातं सेवा फाउंडेशन द्वारा जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में सीमांत बसन्तोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न संास्कृतिक, धार्मिक, खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय रामलीला मैदान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत शनिवार को रामलीला मैदान में कन्या पूजन का भी कार्यक्रम आयेजित किया गया जिसमें 1100 कन्याओं की पूजा की गयी जिसमें प्रदेश के मा0 पेयजल, वित्त, आबकारी मंत्री श्री प्रकाश पंत द्वारा भी प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर मान्नीय मंत्री द्वारा कन्या पूजन में प्रतिभाग कर रही कन्याओं का विधिवत पूजन कर आयोजित आरती में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा भण्डारे का आयोजन कर उपस्थित जनता को प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम मै सीमांत सेवा फाउंउेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, सीमांत संयोजक राकेश देवलाल, पूर्व दर्जाराज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी, सीमांत सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, होटल एसोसिशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट, रामलीला कमेटी के संरक्षक भूपेन्द्र मेहरा, जिला महामंत्री गिरिश जोशी,श्रीमती रेखा जोशी,उमा पांडेय,गोविंदी कोरंगा,प्रेम कोश्यारी,मीनू भट्ट, विभिन्न धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधि, समेत स्थानीय जनता उपस्थित थी।

Share This News