सीमान्त यूथ मोर्चा, उत्तराखण्ड ने अघोषित विद्युत कटौती से हो रही समस्या को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका।
पिथौरागढ से न्यूज लाईव के लिए सुशील खत्री की रिपोंट :—
पिथौरागढ़। सीमान्त यूथ मोर्चा, उत्तराखण्ड ने अघोषित विद्युत कटौती से हो रही समस्या को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के चौबीस घंटे बिजली देने बात झूठी निकली और लगातार आम आदमी की जेब में डाका डालते हुए बिजली की दरें भी बढ़ा रही है।
पिथौरागढ़ में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंकते सीयूमो कार्यकर्ता।
सीयूमो के जिलाध्यक्ष जर्नादन पंत के नेतृत्व सिमलगैर बाजार में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष पंत ने कहा कि राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों के साथ हमेशा अन्याय करती आ रही है। कहा कि पिछले एक माह से जिले भर में अघोषित विद्युत कटौती से आमजन खासी परेशानी से जूझ रहा है। छोटे लघु उद्योगों में भी इसका असर पड़ रहा है और छात्र-छात्राओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि लगातार दो बार बिजली की दरें बढ़ाकर आम आदमी की जेब में राज्य सरकार डाका डाल रही है। कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी लोगों के फोन तक नहीं उठा रहे है। कहा कि शीघ्र ही विद्युत कटौती बंद नहीं की गई तो सीयूमो के नौजवान आमजन को साथ लेकर आंदोनल छेड़ देगें जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार रहेगी। सभा में राकेश वर्मा, राहुल खत्री, सुरेश जोशी, शंकर राम, नवीन शर्मा, अजय लोहिया, गौतम लोहनी, जितेंद्र परिहार, विजय लोहिया, नदीम, अरबाज, कपिल, शहबाज, बहादुर राम, धु्रव सिंह धामी, ल़क्ष्मण सिंह बिष्ट, पवन नाथ, धर्मेद्र भट्ट, मुकेश कुमार, कौशल कपूर, शंकर राम ने अपने विचार रखें।
——————————————————-