सुन्दरधुंगा ग्लेशियर पर सफलतापूर्वक फतह के बाद वायु योद्धा लौटे

 

लखनऊ, न्यूज लाईव व्यूरो:——

ग्यारह सदस्यीय वायु सैनिकों का एक पर्वतारोही दल हिमालय क्षेत्र के सुंदरधुंगा ग्लेषियर पर सफलतापूर्वक फतह हासिल कर वायु सेना स्टेषन भोवाली लौटा। यह पर्वतारोही दल गत् 28 अक्टूबर 2017 को सफलता हासिल की। इस दल को वायु सेना स्टेशन में पहुॅचने पर वायु सेना स्टेशन के कमांडर ग्रुप कैप्टन एसके श्रीहर्शा तथा स्टेशन के वायु सैन्यकर्मियों द्वारा गर्मजोंशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने दल के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए इस सफलता के लिए हार्दिक     शुभ कामनाएं दी।
ग्यारह सदस्यीय इस पर्वतारोही दल का नेतृत्व स्क्वाड्न लीडर ष्वेतांक राना ने किया। इस दल के सदस्यों में फ्लाईट लेफ्टिनेन्ट सुप्रिया दत्ता, वारंट ऑफीसर पीके चतुर्वेदी, सर्जेन्ट अमित कुमार, सर्जेन्ट मनोज पाठक, सर्जेन्ट राकेष कुमार महतो, कारपोरल जी. दिवाकर राव, कोरपोरल इंदर पाल सिंह, कारपोरल ए. आनन्द, कारपोरल अंकित रावत तथा कारपोरल महेंश कदापुरे शामिल थे।

Share This News