सुल्तानपुर पट्टी मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे जाकर वहां की छात्राओ से रूबरू हुए। जिलाधिकारी ने छात्राओ से कहा वे लगन व मेहनत के साथ पठन-पाठन के कार्यो को करे।

रूद्रपुर सवाददाता संदीप पाण्डे:—-

बाजपुर/! मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम मे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल आज सुल्तानपुर पट्टी मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज मे जाकर वहां की छात्राओ से रूबरू हुए। जिलाधिकारी ने छात्राओ से कहा वे लगन व मेहनत के साथ पठन-पाठन के कार्यो को करे। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओ से भी विद्यालय की पूरी जानकारी ली। उन्होने कहा छात्राओ को नियमित पठन-पाठन कराया जाए साथ ही छात्राओ को सामान्य ज्ञान की भी जानकारियां उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा प्रत्येक माह मे शिक्षको के साथ अभिभावको की बैठक भी नियमित रूप से कराई जाए ताकि अभिभावको को भी अपने बच्चो के बारे मे पूर्ण जानकारी हो सके।
जिलाधिकारी ने विद्यालय मे साफ-सफाई व्यवस्था ठीक से न होने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि पाण्डे को 01 सप्ताह के अन्दर विद्यालय की सफाई करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा बच्चो को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाये।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह उपजिलाधिकारी विनीत तोमर, पीएस राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Share This News