सुशील मोदी भी छोड सकते हैं देश, जब्त हो उनका पासपोर्ट’
‘सुशील मोदी भी छोड सकते हैं देश, जब्त हो उनका पासपोर्ट’
पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड
पीएनबी घोटाले के बाद से देश की सियासत में बवाल मचा हुआ है. मामला अब बिहार में भी खूब तूल पकड़ रहा है. प्रशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ राजनीति भी खूब हो रही है. अभी शुक्रवार देर रात ई़डी की बड़ी छापेमारी हुई है पटना में. इसी बीच बिहार के एक्स डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमो के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव का यह बड़ा हमला सीधा बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हुआ है.
तेजस्वी यादव ने पीएनबी घोटाले को लेकर बोलते हुए पटना में सुशील मोदी को टारगेट किया. पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि, सुशील मोदी का पासपोर्ट जब्त होना चाहिए. वे सृजन घोटाले में संलिप्त हैं, कभी भी परिवार समेत देश छोड़ सकते हैं. केंद्र सरकार लगातार घोटालेबाजों को देश से बाहर जाने का मौका दे रही. पहले विजय माल्या और अब हीरा कारोबारी नीरव मोदी को देश से भागने का मौका दिया.
उन्होंने आगे कहा कि समय रहते यदि सुशील मोदी व उनके परिजन के पासपोर्ट जब्त नहीं किए गए तो वे भी फरार हो सकते हैं. घोटालामुक्त देश का दावा करनेवाली केंद्र सरकार व बिहार की डबल इंजन वाली सरकार में घोटाला दर घोटाला हो रहा, इसे देखनेवाला कोई नहीं. सरकार को सिर्फ एक ही परिवार दिख रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दलित परिवारों की जमीन हड़प ली. मामला उजागर होने के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. बिहार में सृजन, छात्रवृत्ति व शौचालय घोटाला समेत एक दर्जन घोटाले उजागर हुए, लेकिन इनमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जगह उनको संरक्षण दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि संविधान न्याय यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है. जनता केंद्र में नरेंद्र मोदी व राज्य में नीतीश सरकार से मुक्ति चाहती है.