सुश्री वंदना ने आज शुक्रवार को विकास भवन सभागार में बीएडीपी विधायक निधि एवं ग्राम्य विकास की अन्य योजनाओं की समीक्षा
पि ंथौरागढ मुख्य विकास अधिकारीकरते हुए बीएडीपी एवं विधायक निधि के अंतर्गत वर्ष2013-14 से वर्तमान तक धनाशि अवमुक्त उपलब्ध होन के बावजूद भी कार्य पूर्ण न किए जाने पर उक्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की और खण्ड विकास अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थओं के अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि अगर 31 दिसम्बर तक अवशेष कार्यो को पूर्ण नहीं किया जाएगा तो संबंधित अधिकारी के निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उक्त योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों व विभागों के द्वारा काफी धीमी गति से कार्य करने की प्रवृति पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम बीएडीपी की समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि वर्तमान तक योजनान्तर्गत कुल 1 करोड़ 27 लाख रू.की धनराशि अभी अवशेष पड़ी हैं। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड धारचूला द्वारा 48 लाख, कनालीछीना द्वारा 66, मूनाकोट द्वारा 40, जिला पंचायत द्वारा 56 लाख, ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट द्वारा 41 लाख, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 करोड़ रूपए की धनराशि के कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में अवशेष है। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2015-16 के अंतर्गत विकासखण्ड मुनस्यारी के द्वारा 38 लाख 41 हजार के आठ कार्य तथा विकासखण्ड धारचूला के द्वारा 10 लाख के चार कार्य अवशेष हैं। उक्त संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छोटे छोटे कार्यों को भी पूर्ण करना एक अच्छी कार्यप्रणाली नहीं हैं इस हेतु अधिकारी स्वयं व्यक्तिगत ध्यान देते हुए इन कार्याे को समय पर पूर्ण करते हुए अवशेष धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई धनराशि को वर्तमान तक व्यय न किए जाने के संबंध में कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से तहसील मुख्यालय के चिकित्सालय तक लाने में काफी समय बीत जाता है इस हेतु आशा कार्यक्रत्रिओ को भी तकनीकी एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण उक्त अवशेष धनराशि से कराया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कौशल विकास एवं विभिन्न क्षेत्रों में कराए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान तक जितने भी कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए हैं उनमें से वर्तमान तक जिन व्यक्तियों द्वारा अपना स्वरोजगार शुरू किया गया है उनकी सूची उपलब्ध कराए। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत स्वरोजगार मुहैया कराए जाने हेतु सीमान्त क्षेत्र के स्वयंसहायता समूहों को पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाए जाने हेतु होटल प्रबंधन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए इस हेतु होटल प्रबंधन संस्थानों से वार्ता कर शीघ्र ही उन संस्थानों में प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा के दौरान काफी धीमी प्रगति पर विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी पुराने कार्यों को आगामी 31 दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिए जाए। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की अत्यधिक धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कार्य करने में सक्षम नहीं हैं तो लिखित रूप में उन्हें अवगत कराएं ताकि उक्त धनराशि को अन्य कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराया जाए। बीएडीपी के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा लंबित चार कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए गए। इसके अतिरिक्त उरेडा द्वारा विकासखण्ड धारचूला के स्याकुंरी एवं नपल्चू में लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाईट के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश पीओ उरेडा को दिए गए। बैठक में एसएसबी एवं आईटीबीपी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा जो कार्यपूर्ण किए जाने के उपरांत धनराशि अवशेष बची हैं तो उसे शीघ्र ही लौटाना सुनिश्चित करें। विधायम निधि की समीक्षा के दौरान विकासखण्ड स्तर पर अवशेष छोटे छोटे कार्यों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन कार्यों को भी आगामी 31 दिसम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीडी डीआरडीए डी.डी.पंत, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, मुख्य उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. पंकज जोशी समेत समस्त खण्ड विकास अधिकारी समेत एसएसबी, आईटीबीपी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सूवि 27 अक्टूबर ,2017 पिथौरागढ।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।