सेंट सोल्जर इलाइट कॉन्वेंट स्कूल ने  बड़ी खुशी से वार्षिक दिवस मनाया।

 

जंडियाला गरू न्यूज लाईव संवाददाता कवलजीत सिह:—–


जंडियाला गुरु  (सुखचैन सिंह)सेंट सोल्जर इलाइट कॉनवेंट स्कूल ने बड़ी खुशी से वार्षिक दिवस मनाया ।इस कार्यक्रम में बच्चों ने नाटको के जरीए यह बताया कि हमे  अपने आसपास की जगहों को साफ रखना चाहिए  तबी हमारी सेहत अच्छी और तन्दरुस्त रहेगी । कार्यक्रम में बच्चों ने गिद्धा भागड़ा ,अलग अलग तरह के नाटक जो कि समाज की बुराइयों को दूर करे आए हुए लोगो को तालियां बजाने पर  मजबूर कर दिया ।इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के  तौर पर आई जी कुँवरविजेपरताप सिंह ने पहुँच कर बच्चों व स्कूल के स्टाफ  को बहुत बहुत भधाई दी और  बच्चों को यह संदेश दिया की बच्चे  मोबाईल फोन और शोशल मीडिया से दूर रह कर अपनी पढ़ाई की तरफ पूरा ध्यान दो आगे बढ़ो ।इस मौके पर   पूर्व सी ओ सिंदर सिंह ,रजनीश जैन, अमनदीप कौर ,गुलशन जैन ,एम सी हरभजन सिंह बराड़ हाजिर हुए कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के एम डी मंगल सिंह किशनपूरी प्रिंसिपल अमरप्रित कौर ने आए हुए मेहमानों का स्वागत कर उन्हें समान चिन्ह देकर समानित किया ।

Share This News