सेराघाट के मंगलता मे आल्टो कार दुघंटनाग्रस्त 

 बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग से हल्द्वानी जा रही अल्टोकार अनियंत्रित होकर मंगलता सेराघाट के पास दुघटनाग्रस्त हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरीनाग नया बाजार निवासी गोविन्द सिह पुत्र प्रताप सिह  उम्र 36 वषं अपनी पत्नी चन्द्रकला के इलाज के लिए दो पुत्र गौरव सिह 13वषं,दिव्याशु सिह 10 वषं हल्द्वानी जा रहे थे। उनकी कार सेराघाट से आगे मंगलता के पास अनियंत्रित होकर सडक के दिवार से टकराकर सडक मे पलट गयी इसमे सभी को चोटे आयी है।संबसे छोटे बच्चे दिव्याशु के हाथ मे चोट है।इनका प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बेरीनाग मे किया जा रहा है।चिकितसक संजय कुमार ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है।

Share This News