सेराघाट के 3 एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगें…

गणाई गंगोली न्यूज लाईव संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय:—–

*गणाई गंगोली-राजकीय इंटर कॉलेज सेराघाट के 3 एनसीसी  कैडेट छात्र-जयराज बेरी,जितेंद्र नेगी, व छात्रा कुमारी संगीता का चयन आगामी 26 जनवरी 2018 गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड के लिए हुआ है..ये तीनों एनसीसी कैडेट 26 जनवरी 2018 को दिल्ली परेड में उत्तराखंड का नेतृत्व करेंगें……इनके चयन पर सेराघाट जीआईसी के एनसीसी अधिकारी चेतन प्रकाश बोरा व स्कूल के प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकों व समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई..व कैडेटों का हौसला बढ़ाया।  जयराज , जितेंद्र ,  संगीता के चयन पर, उनके माता-पिता,समस्तकॉलेज स्टाफ, व विशेषत चेतन प्रकाश बोरा ने  बधाई….दी और कहा इन तीनों कैडेटों ने क्षेत्र के साथ-साथ स्कूल, व हमारे राज्य का नाम रोशन किया है….

Share This News