सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सीमांत बसन्तोत्सव में पहुंचे केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल बी0के0सिंह
सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सीमांत बसन्तोत्सव में पहुंचे केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल बी0के0सिंह
ट
न्यूज लाईव ब्यूरो पिथौरागढ
पिथौरागढ़। देबसिंह मैदान में सीमांत सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित सीमांत बसन्तोत्सव में पहुंचे माननीय केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल बी0के0सिंह द्वारा पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं शहीद समारोह में प्रतिभाग कर पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर महोत्सव में आयोजित बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं जनता को संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि कुंमाऊ की देवभूमि वीर भूमि है यहां के असंख्य सैनिकों द्वारा भारतीय सेना तथा अन्य दलों में जाकर देश की धरती को गौरवान्गित करते हुए देश की रक्षा की गयी है और वर्तमान में कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह धरती एक अद्भूत धरती है जहां वीर सपूत पैदा हुये है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने को सेवानिवृत्त न समझे वह अभी भी सैनिक हैं यह भाव अपने मन मे लाते हुए अपने गांव समाज, क्षेत्र, जनपद, प्रदेश एवं देश की सेवा में कार्य करें तभी देश विश्वगु्रप बनेगा उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक समाज के सुधारक बने अपने क्षेत्र के विद्यालय में जाकर अध्धयनरत बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराये जाने के साथ ही बच्चों के बीच जाकर सेना के अनुशासन के बारे में उन्हें अवगत कराने के साथ ही सेना की वीर गाथाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाय ताकि बच्चों के बीच देश प्रेम की भावना जागृत हो। उन्हेांने कहा कि कठिनाईयां तभी दूर होगी जब हम एकता के साथ एकत्रित होकर मिलजुल कर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक देश का गौरव है हम कुंमाऊ उत्तराखंड व देश को आगे ले जा सकते है। अपने संबोधन में विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि गांव से हो रहे पलायन को रोकने के लिए गांव में स्वरोजगार मुहैया कराये जाने हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाऐं संचालित की जा रही है हमें गांव को और अधिक सुन्दर बनाये जाने हेतु मिलजुल कर सोचते हुए कार्य करना होगा।
अपने संबोधन में विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही जनपद पिथौरागढ़ के मुख्य पोस्ट आॅफिस में पासपोर्ट कार्यालय खोला जायेगा इसके अतिरिक्त उन्होंने कुमांऊ रेजीमेंट की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो ताकत, बल, शाक्ति एवं देश की रक्षा के लिये जज्बा कुंमाऊ रेजीमेंट है वह और किसी में नही है। उन्होंने कहा कि सैन्य सेवा के दौरान वह स्वंय कुमांऊ रेजीमेंट के विभिन्न यूनिट, 2,3,4,5,7,9,13,17,19 एवं 20 में सेवा दे चुके है। अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों से अपील करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्र प्राकृतिक आपदा ओं की दृष्टि से संवेदनशील है इस हेतु पूर्व सैनिक अपने उपर जिम्मा लेते हुए जिस प्रकार उनके द्वारा देश की सेवा की गयी है उसी प्रकार प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा एवं बचाव हेतु गांव में अधिक से अधिक लोगोें को प्रशिक्षित करने के साथ ही ऐसे समय में बचाव कार्य करने में आये। इस अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वीर नारियों द्वारा एक बहुत बड़ा बलिदान दिया गया है हम सभी को इन वीर नारियों का हमेशा सम्मान करना चहिए। इन वीर नारियों की एक अलग पहचान हो यह भाव हममें आने चहिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु केंद्रीय रक्षा मंत्री ने वर्ता की गयी है। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल देबसिंह मैदान में आयोजित बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का भी विदेश राज्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया।
पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं शहीद सम्मान समारोह में उपस्थित केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने अजय टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है जिसमें जनपद पिथौरागढ़ से प्रत्येक गांव के हर तीसरे घर का एक व्यक्ति सेना में रहकर भारत माता की सेवा कर रहा है। उन्होने जनपद भ्रमण पर पहुंचे विदेश राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा सेना में रहकर देश की सेवा करने के साथ ही आज विदेश राज्यमंत्री रहते हुए देश की सीमाओं के साथ ही विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों की सहायता एवं रक्षा के लिये कार्य कर रहे है। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का सीमांत सेवा फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीमांत सेवा फाउडेंशन के पवनजी द्वारा सीमांत बसन्तोत्सव के आयोजन के उद्देश्यों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुए पूर्व सैनिक सम्मेलन में उपस्थित सभी सैनिकों एवं वीर नारियों का आभार व्यक्त किया गया।
पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में वीर नारी पुष्पा देवी पत्नी नायक गोपाल सिंह, श्रीमती रेवती देवी स्र्वगीय सिपाही भगवान सिंह, सिपाही नरेन्द्र सिंह, श्रीमती जयन्ती देवी पत्नी नायक सूबेदार जोगा सिंह, श्रीमती कमलेंद्रमती जोशी पत्नी स्र्वगीय मेजर जीडी जोशी, श्रीमती सरस्वती देवी पत्नी स्र्वगीय हवलदार दान सिंह, बसंती देवी पत्नी स्र्वगीय नारायण सिंह, धाना देवी पत्नी स्र्वगीय केसर सिंह, नायक कुण्डल सिंह मौसाल, मेहर सिंह कठायत, केदार सिंह बल्दिया, राजेन्द्र सिंह बल्दिया, श्रीमती बिमला देवी पत्नी स्र्वगीय इन्द्र सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, उत्तराखंड सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, निदेशक सहकारी बैंक हयाद सिंह मेहरा, सीमांत सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र बल्दिया, सीमांत बसन्तोत्सव के संयोजक राकेश देवलाल, पूर्व दर्जाराज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी, सीमांत सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, होटल एसोसिशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र भट्ट समेत सेना एवं प्रशासन के अधिकारी, पूर्व सैनिक, वीर नारियां, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दिवान सिंह बल्दिया एंव ललित शौर्य द्वारा किया गया। इससे पूर्व जनपद पिथौरागढ़ आगमन पर पहुंचे विदेश राज्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगणों का नैनीसैनी हवाई पट्टी में मुख्य विकास अधिकारी वन्दना द्वारा बुकें देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विदेश राज्यमंत्री को गार्ड आॅफ आर्नर की सलामी दी गयी।
