सैर कर रहे व्यक्ति से मोबाईल फोन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार। छीना गया मोबाईल बरामद।
सैर कर रहे व्यक्ति से मोबाईल फोन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार। छीना गया मोबाईल बरामद।
न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शमां:—-
कुरुक्षेत्र 20 फरवरी। जिला पुलिस की अपराध शाखा ने सैर कर रहे व्यक्ति से मोबाईल फोन छीनने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जा से छीना किया गया मोबाईल बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुऐ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15-9-17 को रिशभ वासी महाबीर कालोनी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र ने थाना लाडवा मे शिकायत दी थी कि वह रात करीब 9-45 पर जिन्दल पार्क लाडवा मै सैर कर कर रहा था। वह सैर करते हुए तथा अपना मोबाईल सुनते हुऐ पार्क से बाहर आया तो दो नौजवान लडके एक स्पलैण्डर मोटर साईकिल पर पीछे से आये और उसके हाथ से मोबाईल छीनकर भाग गये। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच अपराध शाखा दो को सौंपी थी। दिनांक 19-2-18 को अपराध शाखा दो के उप निरीक्षक तरशेम सिहँ , ए एस आई नरेन कुमार , ए एस आई कृपाल सिहँ की टीम ने मोबाईल छीनने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गौरव खान उर्फ भौलर उर्फ फरमान वासी सिदपुर थाना नीलोखेडी जिला करनाल रुप मे हुई है।
पूछताछ मे आरोपी ने कबूल किया है कि उसने ही अपने एक साथी मोनू के साथ मिलकर जिन्दल पार्क के पास से मोबाईल छीना था। आरोपी की निशानदेही पर छीना गया मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी के साथी मोनू की गिरफ्तारी व वारदात मे प्रयोग की गई मोटर साईकिल बरामद करना बाकी है जिसके लिये आरोपी को अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।