सोल्जर एलीट कॉन्वेंट स्कूल ने शहीद गहिल सिह मेले में जीत हासिल कर मारी बाजी

जंडियाला गुरु सुखचैन सिंह, कवलजीत सिह:—

जंडियाला गुरु के पास गांव छजलवड़ी की ग्राउंड में सेंट सोल्जर कॉन्वेंट स्कूलके बच्चों ने जीत हासिल की इस मेले में शहीद गहिल सिंह की यादगिरी ट्रस्ट की तरफ से बच्चों के  भाषण ,गीत ,कविता ,ड्राइंग ,कोरियोग्राफी के मुकाबले करवाए गए ।जिस में बच्चों ने जुनियर भाषण में समरीत कौर ने दूसरा स्थान सीनियर भाषण में ने दूसरा स्थान जूनियर गीत में परनीत कौर ने दूसरा स्थान सीनियर गीत में अंकुशदिप सिंह ने दूसरा  स्थान हासिल किया ड्राइंग में जूनियर अकाशदिप सिंह ने दूसरा स्थान जूनियर नवनीत कौर ने दूसरा स्थान सीनियर ड्राइंग में जरमनपाल सिंह ने दूसरा इसी तरह कविता में मुस्कानप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया । बच्चों के स्कूल पहुचने पर स्कूल के एम डी मंगल सिंह किशनपूरी ,प्रिंसिपल अमरप्रीत कौर ,वरीती धुगा, शिल्पा शर्मा ,समरजीत कौर ने बच्चों को ईनाम दे कर समानित किया ।इस मौके पर बाकी स्टाफ गुरमिंदर कौर ,जसबीर सिंह अजय कुमार ,हरप्रिया कौर, जगरूप कौर ,रमनदीप कौर हाजिर थे ।

Share This News