सोशल मीडिया पर छाने लगा निकाय चुनाव
मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:—
मथुरा। निकाय चुनाव का रंग सोशल मीडिया पर छाने लगा है। नामांकन प्रक्रिया के अब प्रत्याशी और उनके समर्थक सोशल मीडिया को प्रचार का हथियार बना रहे हैं। इसके लिए फेसबुक पेज, मित्रों की आईडी बनाई जा रही है। ताकि प्रचार को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।
आम लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया सबसे आसान माध्यम है। खास बात ये है कि इस प्रचार में न तो कोई खर्चा होता है और न ही इसकी कोई राशि चुनाव खर्च में शामिल होती है। ऐेसे में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने प्रचार के लिये इसी माध्यम को अपनाया है। इसके लिए प्रत्याशी, इनके रिश्तेदार, परिजन, मित्र पेज से जुड़ने के लिए आग्रह कर रहे हैं। व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर मैसेज डाले जा रहे है। प्रत्याशियों ने अपने प्रोफाइल भी अपलोड कर दिए है। बहस के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रशासन कर रहा है निगरानी
सोशल मीडिया पर प्रचार के दौरान अपनी पोस्ट और प्रतिक्रिया में सावधानी बरतें। जिला उपनिर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया सोशल मीडिया पर प्रचार की निगरानी की जा रही है। अगर किसी जाति विशेष, धर्म, समुदाय पर टिप्पणी आई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 679