सौदी सिंह की प्रेरणा से स्कूली बच्चों ने बनाये  मिटी के कई उपकरण और लोगों से की चाईना के सामान से दूर रहने की की अपील

फगवाडा से न्यूज लाईव संंवाददाता दिनेश शर्मा की रिपोंट:—-
पंजाब के फगवाड़ा में समाज सेवी संस्था एक
कोशिश  के तहत क्षेत्र के कुछ जरूरत मंद परिबारों के बच्चों को आत्म निर्भर बन कर जीना सीखें के लिए उक्त संस्था की प्रमुख मैडम सौदी सिंह के नेतृत्व में पिछले काफी समय से जरूरतमंद परिबारों के बच्चों को आत्म
निर्भर बंनाने के लिए एक बहुत बड़ी पहल की जा रही है ! जिसके चलते दीपावली के अबसर पर इन्ह छोटे छोटे स्कूली बच्चों के द्वारा मिटटी की निर्मित वस्तुओं को बाजार में उतरा गया तो लोगों ने बच्चों द्वारा बनाये
गए सामान की खूब प्रशंसा की और सामान खरीदा ! इस मौके पर उक्त बच्चों ने  लोगों से अपील की मिटटी की वस्तुओं को अपने घर में प्रयोग करें तथा चाइनीज सामान से दूर रहें ताकि हमारा देश आत्म निर्भर व खुशहाल बने !
समाज सेबिका सौदी सिंह ने कहा की मेरा प्रयास हमेशा यही रहता है, कि मेरे  शहर व देश के बच्चे हमेशा आत्म निर्भर होकर खुशाल जीवन जिए और किसी पर भी
निर्भर न रहे और मेरे द्वारा दी जाने वाली शिक्षा हमेशा ही निशुल्क होती है ! इस मौके पर सरदार मलकीत सिंह रघबोत्रा पूर्व नगर कौंसिल प्रधान व अन्य गण मान्य मौजूद थे !
Share This News