स्कूलो से मिल रहा भरपूर सहयोग ः राज सिहँ। गुरूग्राम में 24 को होगा स्टुडेंटस पुलिस कैडेट कार्यक्रम का शुभारंभ। स्कूली बच्चो के हाथ मे होगा मंच का संचालन।
स्कूलो से मिल रहा भरपूर सहयोग ः राज सिहँ।
गुरूग्राम में 24 को होगा स्टुडेंटस पुलिस कैडेट कार्यक्रम का शुभारंभ। स्कूली बच्चो के हाथ मे होगा मंच का संचालन।कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव।राकेश शर्मा
स्कूली बच्चो और अध्यापको के सहयोग से स्टुडैन्ट पुलिस कैडेट प्रोग्राम सफल हो सकता है। इसके लिये जिला पुलिस की टीम लगातार स्कूलो का दौरा कर रही है और स्कूल के बच्चो , टीचरो का भरपूर सहयोग भी पुलिस को मिल रहा है। हरियाणा पुलिस की इस पहल की हर कोई प्रसंशा कर रहा है। बच्चो , स्कूल स्टाफ मे इसके लिये काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्कूली बच्चो के मंच संचालन मे होने वाला प्रोग्राम सच मे एक सफल प्रोग्राम होने वाला है। ये बात आज डी एस पी मुख्यालय कुरुक्षेत्र राज सिहँ ने जिले के कई स्कूलो का दौरा करने उपरान्त कही। उन्होने कहा कि यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमे बच्चे इतने बडे आयोजन का मंच सचांलन करेगें। गौरतलब है कि आगामी 24 दिसंबर 2017 को माननीय गृह मत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिह जी एवं माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार श्री मनोहर लाल जी के कर कमलो द्वारा गुरूग्राम में स्टुडेंटस पुलिस कैडेट कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा । जिसके लिये आनलाईन एंकर टैलेंट कॉन्टेस्ट-आनलाईन मंच संचालक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह पहला अवसर होगा जब एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन में मंच का संचालन छात्र – छात्राओं के हाथ में होगा । यह प्रोग्राम केंद्र एवं राज्य सरकार का सांझा कार्यक्रम है जिसमें 60 प्रतिशत बजट केंद्र सरकार का एवं 40 प्रतिशत बजट राज्य सरकार का होगा। यह प्रोग्राम पहले एक दो राज्यों मे चल रहे थे लेकिन इस प्रोग्राम की उपयोगिता को देखते हुऐ अब इसे केन्द्र सरकार भारतवर्ष के सभी राज्यो मे लागू करने जा रही हैं जिसका शुभारम्भ 24 दिसम्बर को गुरुग्राम मे देश के गृह मन्त्री राजनाथ सिहँ जी करेगें। केंद्र सरकार से राज्य सरकार को 60 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं और सप्लीमेंट्री बजट में 27 लाख रुपए और प्राप्त होंगे जो एजुकेशनल वीडियो बनाने बुकलैट छापने एवं कैडेट्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कैंप लगाने एवं प्रतियोगिता आयोजित करने में लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जाएगा और साल में 26 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इन कार्यक्रमों के माध्यम से कैडेट को यह बताया जाएगा कि कानून क्या है तथा कानून की सभी स्वेच्छा से पालन कैसे करें जो कि उनके और देश के हित में है। पुलिस काम कैसे करती है , किन परिस्थितियों में इनकी मदद ली जा सकती है , देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था मैं क्या चुनौतियां हैं उनसे निपटने के लिए राज्य पुलिस , अर्धसैनिक बल ,खुफिया तंत्र कैसे काम करता है , विभिन्न पुलिस बलों में कैसे कैरियर बनाया जा सकता है जैसे सिपाही , इंस्पेक्टर , DSP , IPS अधिकारी कैसे बनते हैं। यह कार्यक्रम आठवीं नौवीं क्लास के छात्र छात्राओं के लिए है। एजुसैट के माध्यम से छात्रों को वर्क एक्सपीरियंस वाले पीरियड में उपरोक्त विषयों पर वीडियो दिखाया जाएगा प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी एवं योग्य शिक्षक प्रश्नों के उत्तर देंगे कैडेट को थाना पीसीआर कंट्रोल रूम , पुलिस अधीक्षक ऑफिस , पुलिस लाईन का दौरा कराया जाएगा कौन सा काम कैसे होता है के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। अक्सर ऐसा होता है कि बच्चे अपनी बातें लोगों के सामने ठीक प्रकार से नहीं रख पाते और जिंदगी में पिछड़ जाते हैं। एंकर टैलेंट हंट के माध्यम से पब्लिक स्पीकिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है जो इस काम में निपुण है उनके लिए अवसर है कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का मंच संचालन करें और प्रसिद्धि प्राप्त करें। इसके साथ साथ आकर्षक इनाम भी जीते सकते हैं। जिन स्कूलों के छात्र जीतेंगे उनके प्रिंसिपल एवं हैड मास्टर को पब्लिक स्पीकिंग को महत्व देने के लिए मुख्य अतिथि के साथ मंच पर बैठाया जाएगा और प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। इसी सन्दर्भ मे आज डी एस पी मुख्यालय राज सिहँ , महिला थाना प्रभारी प्रवीण कौर , पुलिस प्रवक्ता ने जिला के अग्रसैन स्कूल , कस्बा लाडवा के गर्वमैन्ट स्कूल , संत निश्चल सिहँ स्कूल व संजय गान्धी मैमोरियल सहित कई स्कूलो का दौरा कर प्रिंसिपल, टीचर व बच्चो को स्टुडैन्ट पुलिस कैडैट प्रोग्राम बारे विस्तार से समझाया गया तथा बच्चो को विशेष रुप से ऑन लाईन ऐंकर टैंलेंट हँट कॉंटेस्ट बारे प्रेरित किया गया। टीचर और बच्चो मे इस कॉंटेस्ट को लेकर काफी उत्साह दिखा तथा पुलिस की इस पहल की सराहना की।