स्कूल का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने की चोरी
न्यूज होम लाइव व्यूरो मुकेश भारतीः-
*जांजगीर :-*
सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोर वहां रखा कम्प्यूटर, साउंड सिस्टम व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी का पता दूसरे दिन तब चला जब चपरासी ने स्कूल खोला। घटना डभरा थाना क्षेत्र के शासकीय उ.मा. विद्यालय फगुरम का है। प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार गुरु- शुक्र की बीती रात अज्ञात चोर ने स्कूल का ताला तोड़कर स्कूल में रखा कम्प्यूटर, साउंड मल्टीमीडिया साउंड सिस्टम, माउस, कीबोर्ड, सीपीयू, चार्जर आदि कीमत 30 हजार रुपए चोरी कर ले गया। शुक्रवार की सुबह स्कूल आने पर दरवाजा का ताला टूटा मिला। अंदर देखने पर समान चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट विद्यालय के प्रिंसिपल जवाहर सिंह ने डभरा थाना में लिखाई। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।