स्नेहा ने बेरीनाग का नाम रोशन किया
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग जी0बी0 पन्त विश्वविद्यालय पन्तनगर के 31 वे दीशान्त समारोह में बेरीनाग निवासी स्नेहा रावत को बी0 टेक0 डिग्री में 2016-2017 के लिए कुलपति रजत पदक सिल्बर मेडल प्रदान किया गया। कमस्यार घाटी की मूल निवासी स्नेहा रावत का परिवार वर्तमान में जवाहर चौक बेरीनाग में रहते है।स्नेहा की माता सीमा रावत व पिता एन0एस रावत समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग में फार्मास्टि हैं ।बचपन से मेधावी स्नेहा की शिक्षा जवाहर नवोदय विधालय व हाई स्कूल राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज बेेरीनाग व इन्टर हिमालया इन्टर कॉलेज चौकोडी से हुुुई।वर्तमान में वह एन 0आई0 टी जालन्धर से एम0टेक मेंअध्ययनरत हैं इसकी उपलब्धि पर उसके परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहोल हैं।