स्वच्छता के उपलक्ष्य पर निकाली रैली..ग्रामीणों को किया जागरूक…

गणाई न्यूज लाईन संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय


गणाई गंगोली- राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता साफ-सफाई के गणाई व देवराड़ी बोरा में रैली निकाली..व ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कराया……इस मौके पर महाविद्यालय गणाई के प्राचायं सूंठा ,अन्य सम्मानित प्रो0 सहित,अध्यक्ष महिमा डोबाल,छात्रा उपाध्यक्ष शीला बोरा,महासचिव रमेश सूंठा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जगदीश जोशी आदि मौजूद रहेे।

Share This News