स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनएसएस के छात्रों ने की नगर की सफाई

बेरीनाग के एनएसएस के छात्र छात्राओं ने एक दिवसीय कैम्प स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में सफाई अभियान चलाया । इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा0 पंकज उप्रेती के नेतृत्व में स्वय सेवियो ने एसबीआई के आसपास सफाई अभियान चलाया।और लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे समाज सेवी प्रकाश बोरा व नगर पंचायत के कर्मचारी भी उपस्थित थे। स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत नालियों में भर रहे कूडे के ढेर को एकत्रित कर उसे नगर से हटाया गया। इस मौके पर लोगो से शहर मे गन्दगी न फैलाने का तथा गन्दगी को साफ करने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया। अपने आस पास फैल रही गन्दगी को ठिकाने लगाने के टिप्स भी लोगो को दिये गये। इस मौके पर नगर पंचायत के गंगा रावत,हिमाशु, जितेन्द्र, रोहित,छात्र संध अध्यक्ष महेश कुमार,प्रदीप आगरी,एनएसएस शिविर प्रमुख पवनेश कमार, पल्लवी रौतेला,कामाक्षी भण्डारी,योगिता महरा,मुकेश कुमार,मुकेश गिरी,भीम सिह मसेत कई लोग मौजूद रहे।

Share This News