स्वर्ण पदक विजेता का बराही गांव में किया जोरदार स्वागत

स्वर्ण पदक विजेता का बराही गांव में किया जोरदार स्वागत

बहादुरगढ़:न्यूज लाईव संवाददाता सुनील शमां:—

महाराष्ट्र के धुली में हुए 63वें नेशनल स्कूल गेम्स 2017-18 में अंडर-17 कुश्ती में गांव बराही के विशांत छिल्लर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। पदक जीतने की खुशी में सोमवार को गांव में एक  समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पार्षद युवराज छिल्लर की अगुवाई में विशांत का नोटों व फूलों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
पार्षद युवराज छिल्लर ने कहा कि 22 से 24 नवंबर तक महाराष्ट्र में 63वें नेशनल स्कूल गेम्स 2017-18 का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बराही के विशांत छिल्लर ने भी भाग लिया था। गांव बराही निवासी विशांत छिल्लर ने अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अपने प्रदर्शन के बलबूते विशांत ने इस प्रतियोगिता में विरोधियों को पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। विशांत इससे पहले भी कई अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीत चुका है। विशांत गांव के बलजीत अखाड़े में पहलवानी करता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अभ्यास कर रहा है। उन्होंने बताया कि यह कांग्रेस सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेल नीति का ही परिणाम है कि आज खिलाड़ी पदक जीतकर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मगर भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों के  लिए अब तक कुछ  भी नहीं किया है। यह सरकार न तो खिलाडिय़ों को संसाधन मुहैया करा रही है और ना ही खिलाडिय़ों को किसी तरह की सुविधा दे रही है।  इस मौके पर बलजीत खलीफा, नरेश, बल्ले, रमेश प्रधान, ब्लाक समिति सदस्य विशाल,पप्पू, दयाचंद, भूपे, नान्हा, रविंद्र, सतपाल, अमित, मीनू, नरेंद्र, कपिल, रणजीत आदि मौजूद थे।
—————

Share This News