स्वास्थ्य महकमा के दायित्व की पोल खोल रही सरकारी फेंकी दवाइयां

स्वास्थ्य महकमा के दायित्व की पोल खोल रही सरकारी फेंकी दवाइयां

—–शहजादपुर के चन्द्रलोक कालोनी में मिली सरकारी दवाएं हकीकत को कर रही बयां

——मामले की जांच के पश्चात् दोषियों के विरूद्ध की जायेगी कार्रवाई-डाॅ. एके गुप्ता

 

न्यूज लावई सवाददाता अभिषेक कुमार गोड

अंबेडकरनगर। जिले का स्वास्थ्य महकमा अपने दायित्व का कितना निर्वहन कर रहा है इसकी हकीकत अकबरपुर नगर के जुड़वा कस्बा शहजादपुर स्थित चन्द्रलोक कालोनी में विभिन्न रोगों से सम्बंधित फेंकी गयी सरकारी लेविल की दवाइयां है।
ज्ञात हो कि शासन द्वारा शून्य से 6 साल के बच्चों व उनसे अधिक उम्र के लोगों के लिए समय ≤ पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तैनात कार्यकत्रियों व क्षेत्र की एएनएम के माध्यम से रोगों के निदान की दवाइयां निःशुल्क वितरण किये जाने का प्राविधान है लेकिन इसका पालन कहीं होते नहीं दिखाई पड़ रहा है, तमाम परेशान लोग निराश होकर बच्चों को लेकर सरकारी अस्पताल को दरकिनार कर प्राइवेट का सहारा लेने को विवश है। कारण इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व एएनएम अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रही है जो दवाएं उन्हे मिल रही है उसका वितरण कहीं नियम के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। दवाओं की खपत न होने पर उसे इधर-उधर फेंककर खपाया जा रहा है। ऐसा ही मामला चन्द्रलोक कालोनी के पास स्थित नाले के पास सामने आया जहां इर्द गिर्द के लोगों ने भारी मात्रा में बिखरे दवाओं के टेबलेट व सिरअप जिन पर ‘‘नाट फार सेल’’ लिखा हुआ देखा और धीरे-धीरे लोग वहां एकत्रित हो गये जिन लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों की दिया। संवाददाता पहुॅचा और नाले के निकट पड़ी दवाओं को कैमरे में कैंद किया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि लगता है कि इस कालोनी में 3 ,4 एएनएम है कहीं इन्ही लोगों ने तो जरूरतमंदों को दवाएं न देकर अपनी बला से मुक्ति पाने के लिए यहां दवाओं को ठिकाना तो नहीं लगाया है। इन दवाओं मंे खांसी, पेट मं कीडे टी बी सर्दी जुखाम बुखार जैस तमाम किस्म की टेबलेट सिरअप थे उत्व के सम्बंध मे पृभारी मुख्य चिकित्साधिकारी ए के गुप्ता का कहना है कि दवाए वर्तमान मे कम मिल रही है कुछ विघालयो के लिए सरकार से आपूर्ति हुआ था जिसका वितरण सस्थानो के बच्चो को होना था सभवत वही दवाए होगी फिर हाल अभी कर्मचारी को भेजकर जाच करवाते है एेसी लापरवाही व मनमानी मे जो भी दोषी पाये जायेगे कार्रवाई तय की जायेगी

Share This News