स्वास्थ को ठीक रखने के लिए खान-पान व व्यायाम पर देना होगा ध्यान: धर्मवीर

स्वास्थ को ठीक रखने के लिए खान-पान व व्यायाम पर देना होगा ध्यान: धर्मवीर
अतिरिक्त उपायुक्त ने किया लघुसचिवालय में एनसीडी चिकित्सा शिविर का शुभांरभ, कैंप में 126 कर्मचारियों व अधिकारियों के स्वस्थ की जांच की
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता। राकेश शर्मा:—
 अतिरिक्त उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना स्वास्थ ठीक रखने के लिए नियमित व्यायाम और खान-पान पर ध्यान देना होगा। इतना ही नहीं व्यक्ति को अपने स्वास्थ का नियमित रूप से चैकअप भी करवाने की जरूरत है।
वे मंगलवार को लघुसचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा जांच शिविर में बोल रहे थे। इससे पहले एडीसी धर्णवीर सिंह, जिला सिविल सर्जन डा. एस के नैन, डा,रमेश सभ्रवाल, डा. आर के महला, डा. गुजराल मैहता, डा. नेहा दुआ ने विधिवत रूप से एनसीडी चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन डा. एस के नैन ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि उपायुक्त सुमेधा कटारिया के आदेशानुसार लघुसचिवालय में कर्मचारियों व अधिकारियों के स्वास्थ्य का चैकअप करने के उद्ेश्य से कैंप लगाया गया है और इस कैंप में डा,रमेश सभ्रवाल, डा. आर के महला, डा. गुजराल मैहता, डा. नेहा दुआ व उनके स्टाफ सदस्यों मंजू, अंजू, नीतू, मनोज, मनदीप सिंह, मलकीत सिंह, धीरज कुमार, नायब सिंह के सहयोग से 126 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है।
Share This News