सड़क की मरम्मत भी बनी मुसीबत
बहादुरगढ से परवीन चौपडा न्यूज लाईव संवाददाता :—-
बहादुरगढ़ वर्षों से लंबित सेक्टर छह की सड़कों की मरम्मत का काम इस माह के प्रथम सप्ताह में नगर परिषद द्वारा शुरू किए जाने से क्षेत्रवासियों को कुछ राहत मिलने की आशा तो बंधी थी लेकिन संबंधित ठेकेदार की कार्यशैली के चलते उन्हें कई नयी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मकान नंबर 1371 से मकान नंबर 1380 को जोड़ने वाली क्षेत्र की प्रमुख गली में पुरानी सड़क की खुदाई के दौरान हुई लापरवाही के कारण भूमिगत पेयजल व सीवरेज कनेक्शन को पहुंची भारी क्षति के चलते समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। खुदी हुई सड़क सीवरेज की गंदगी जमा होने से गंदे नाले का रूप ले चुकी है। क्षेत्र में डेंगू पीड़ितों के नये नये मामले सामने आने से यहां के लोग भी मच्छरों की बढ़ती संख्या से काफी आतंकित हैं। लोगों के निजी वाहन इस समस्या के चलते या तो घरों में बंद हैं या सेक्टर की दूसरी गलियों में असुरक्षित खड़े हैं। सेक्टरवासियों ईश्वर मूर्ति शर्मा, पवन कौशिक, वाई एन गौतम, प्रदीप के अनुसार उन्होंने ठेकेदार को काम में अतिरिक्त सावधानी बरतने व शीघ्र पूरा करने की गुहार तो लगाई है पर उसकी कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं दिखता।