सड़क दुर्घटना में युवक की मौत अन्य दुर्घटनाओं में पांच घायल
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
अन्य दुर्घटनाओं में पांच घायल
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—–
अम्बेडकर नगर , जिले के अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं दो किशोर समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बूलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना अन्तर्गत जेठला निवासी दिनेश पाण्डेय 40 पुत्र रामसुरेमन शुक्रवार की रात में मोटर साईकिल से कहीं जा रहा था। महरूआ बाजार के पश्चिमी छोर पर पुलिया के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहॉ इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। दूसरी सड़क दुर्घटना में फैजाबाद जिले के बीकापुर थानान्तर्गत गयासुददीनपुर निवासी कमाल बेग 35 पुत्र गुडडू अपने मामा के लड़के मिझौड़ा निवासी मोहम्मद सलाहुददीन 17 पुत्र गुलाम अहमद को मोटर साईकिल से लेकर कहीं जा रहा था। तिवारीपुर के निकट ट्रक के चपेट में आने से दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में जलालपुर थानान्तर्गत वाजिदपुर निवासी हैप्पी 16 पुत्र रामशब्द, सम्मनपुर थानान्तर्गत नसीरपुर निवासी राजेन्द्र 34 व मालीपुर बाजार निवासी अलंकार 36 घायल हो गये।