हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्म दिन के मुकद्दस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने आज जश्न ए ईद मिलादुन्नवी का पर्व बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।
रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—
रुद्रपुर। हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्म दिन के मुकद्दस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने आज जश्न ए ईद मिलादुन्नवी का पर्व बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। विभिन्न स्थानों से विशाल जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया, जिसका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। आज प्रातः खेड़ा ईदगाह मैदान से मुस्लिम समुदाय द्वारा जश्न ए ईद मिलादुन्नवी के मुकद्दस मौके पर विशाल जुलूस प्रारम्भ किया गया, जो खेड़ा, मुख्य मार्ग, किच्छा बाईपास, डी.डी.चौक, रोडवेज बस अड्डा, सिब्बल सिनेमा रोड, गांधी कालोनी, सीर गोटिंया, इंदिरा चौक, भूत बंगला, किच्छा रोड, शमशान घाट से वापस ईदगाह मैदान पहुंचा, इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इमामुद्दीन ने दुआ कर प्रदेश की खुशहाली के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान जगतपुरा, आवास विकास, सुभाष कॉलोनी सहित अन्य कालोनियों से भी जुलूस शामिल हुआ, विशाल जुलुसे मौहम्मदी का जगह-जगह स्वागत किया गया, रास्तों पर तोरण द्वार बनाये गये थे, रास्ते भर मुस्लिम व हिन्दू भाइयों की ओर से चाय, शीतल जल, बिस्कुट, केले आदि का वितरण किया गया। जुलूस में बड़ों के अलावा बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश तनेजा, मौलाना जाहिद रजा रिजवी, बाबू अहमद मंसूरी, अरशद खां, डा0 शाहखान राजशाही, बाबू खां, डॉ. सोनू खां, डॉ. हबीब, सलीम खान, फरीद अहमद मंसूरी, जाहिद खां, साजिद खां, अरशद खां, नूर अहमद, साबिर अहमद, डा. शाहिद रज़ा, मुहम्मद फैजान, परवेज, नदीम खां, परवेज, डा. हबीब, मौलाना मुहम्मद मुराद अली, शाकिर खां, सलीम खान, सुहैल, मकबूल खां, मजहर रिज़वी, दानिश खान, नाजिर हुसैन, जुनैद खां, पाले खां, आदि थे।
————-