हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार
बहादुरगढ़ से न्यूज लाईव संवाददाता सुनील शमां
बस अड्डा बहादुरगढ़ के पास मंगलवार को गोली मारकर की गई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ की टीम ने मामले के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है । जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ ने बताया कि हत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बी सतीश बालन द्वारा मामले की गहनता व तत्परता से कार्रवाई करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा-निर्देश किए गए थे । एसएसपी बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार व एएसपी बहादुरगढ़ लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई । आरोपी हरविंदर उर्फ मोनू निवासी गांव बुपनिया को गुप्त सूचना के आधार पर थाना में तैनात उपनिरीक्षक बिजेंद्र पाल की टीम ने बादली चौक बहादुरगढ़ से काबू किया गया । उन्होंने बताया कि लड़ाई झगड़े की पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंगलवार को बस अड्डा बहादुरगढ़ के पास जयवीर उर्फ मिंटू निवासी रानी खेड़ा दिल्ली की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था । जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में हत्या का मामला दर्ज किया गया था । हत्या के उपरोक्त मामले में पकड़े गए वांछित आरोपी हरविंदर को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया । जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।