हनी ट्रैप मामले मे दो महिलाओ सहित दो युवक गिरफ्तार। रेप के झूठे मामले मे फंसाने का डर दिखाकर ऐठें 60 हजार। 

हनी ट्रैप मामले मे दो महिलाओ सहित दो युवक गिरफ्तार। रेप के झूठे मामले मे फंसाने का डर दिखाकर ऐठें 60 हजार।

न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शमां:—

कुरुक्षेत्र  जिला पुलिस के आदर्श थाना के यू के पुलिस ने हनी ट्रैप मामले मे दो महिलाओ सहित दो युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 19-2-18 को थाना के यू के मे यमुनानगर की रहने वाली दो युवतियों ने थर्ड गेट चौंकी मे अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि सारसा जिला कुरुक्षेत्र निवासी जसविन्द्र सिहँ ने उसके साथ बलात्कार किया है। साथ ही जसविन्द्र सिहँ को भी फोन पर कहा कि हम आपको रेप केस मे फंसा देगें। जसविन्द्र सिहँ जब इनके पास थर्ड गेट चौंकी पहुँचा तो महिलाओ ने उससे एक लाख रुपये लेकर समझौता करने की बात कही। आखिर इनकी 60 हजार रुपये मे समझौता हो गया तथा महिलाओ ने कोर्ट से एफिडेविट भी बनवा लिये और कहा कि 60 हजार दो फिर एफिडेविट देगें। इसी बीच जसविन्द्र सिहँ ने पुलिस को सारी जानकारी दी। जानकारी पर पुलिस ने डी एस पी गुरमेल सिहँ के नेतृत्व मे एक टीम तैयार की गई जिसमे महिला पुलिस भी शामिल थी। जब उपरोक्त महिलाऐं और आरोपी युवक जसविन्द्र से पैसे ले रहे थे तो पुलिस टीम ने मौका पर चारो को दबोचा।
के यू के थाना प्रभारी निरीक्षक नायब सिहँ ने बताया कि जसविन्द्र से पैसे ऐंठने वाली यमुनानगर निवासी दोनो महिलाऐं तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान जौगिन्द्र सिहँ वासी वासुदेव कालोनी जगाधरी यमुनानगर व राजेश शर्मा वासी रुप नगर कालोनी यमुनानगर के रुप मे हुई है। चारो आरोपियो को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से चारो आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

Share This News