हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र का सड़क हादसे में निधन

हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला के प्रदेशाध्यक्ष के पुत्र का सड़क हादसे में निधन
शोक सभा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के
प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में नागरिक रहे मौजूद
कुरुक्षेत्र।   न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा:–
मंगलवार देर रात्रि हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के प्रदेशाध्यक्ष एवं धर्मनगरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी पवन शर्मा पहलवान के इकलौते पुत्र व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र 19 वर्षीय हितेष की कार का जिमखाना क्लब के पास संतुलन बिगड़ जाने के परिणाम स्वरुप हुई भीषण दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  हालांकि दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा हितेष को उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां मौजूद डाक्टरों द्वारा हितेष को मृत घोषित कर दिया गया। इससे पूर्व दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना हितेष के पिता पवन शर्मा पहलवान को दे दी गई थी जिसके बाद ही वे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे थे। मौत की खबर मिलते ही धर्मनगरी में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को गांधी नगर स्थित श्मशानघाट में हितेष के दाहसंस्कार में धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिक शामिल हुए। न्यू कॉलोनी में जहां हितेष का पैतृक आवास था वहां तो शोक के स्वरूप दिनभर चूल्हा तक भी नही चढ़ पाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान का 19 वर्षीय पुत्र हितेष अपनी कार नं. एचआर41एफ-7225 में सवार होकर रात्रि करीब 8 बजे 100 फुटा रोड के रास्ते घर की ओर आ रहा था। जानकारी के मुताबिक जैसे ही कार जिमखाना क्लब से करीब 50 फुट आगे अपनी साइड पर पहुंची तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराते हुए पेड़ों में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि इस हादसे का शोर काफी दूर तक सुनाई दिया। कार पेड़ों से टकराते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर उलट गई, जिससे पवन शर्मा का पुत्र बुरी तरह से चोटिल होकर कार में ही फंस गया जिसके परिणाम स्वरुप वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर-7 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे हितेष को बाहर निकाला लेकिन बचाने में कामयाब न हो सके। इस दुखद घटना की जानकारी हादसे में मारे गए हितेष के परिजनों को दी गई। वहीं एक राहगीर ने इस दुर्घटना की जानकारी मोबाइल फोन के जरिए अनेक लोगों को कार का नंबर जारी कर दी ताकि परिजनों का पता चल सके। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही यह खबर न्यू कालोनी व शहरवासियों को मिली तो भारी संख्या में लोग प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा के घर की ओर जुटने शुरू हो गए। इस दुर्घटना में शहर के पत्रकारों के साथ-साथ अनेक राजनीतिक लोगों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया। परिजनों ने इस मामले में पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आज दोपहर में गांधीनगर स्थित शमशान घाट में मृतक हितेष का संस्कार कर दिया गया। शोक सभा में सांसद राजकुमार सैनी, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, जिप के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी, पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी, जिप चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी व श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा के मुख्य संयोजक जय नारायण शर्मा, अध्यक्ष यशेंद्र शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी सहित धार्मिक एवं सामजिक संस्थाओं से जुड़े अनेक प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके चलते पवन शर्मा पहलवान के आवास पर भी दिनभर काफी संख्या में शोक व्यक्त करने पहुंचे लोगों का आवागमन जारी रहा।
भाग्य की विडंबना
गत वर्ष जनवरी मास में ही पवन शर्मा पहलवान के भाई अशोक शर्मा के पुत्र की भी हुई थी मौत। इसे भाग्य की विडंबना कहे कि गत वर्ष पवन शर्मा पहलवान के छोटे भाई अशोक शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र की भी केंसर के रोग के कारण दर्दनाक मौत हुई थी।
Share This News