हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती बंदी पुलिस कस्टडी से फरार।
हल्द्वानी से न्यूज लाईव के लिए संदीप पाण्डे की रिपोंट
हल्द्वानी कोतवाल केआर पांडे के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के थाना जसपुर बनका रामनगर निवासी शमशाद अहमद को काशीपुर पुलिस ने दस जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। तब से शमशाद हल्द्वानी उपकारागार में बंद था।
जेल में स्वास्थ्य खराब होने पर 27 सितंबर को उसे एसटीएच में भर्ती किया गया था। रुद्रपुर पुलिस के जवान अस्पताल में उसकी कस्टडी के लिए तैनात थे। गुरुवार देर रात पौने दो बजे शमशाद रुद्रपुर पुलिसलाइन के हेड कांस्टेबल मोहनराम, सिपाही इमदाद हुसैन और बंशीधर जोशी को चकमा देकर फरार हो गया। आशंका है कि तीनों जवानों को उस वक्त नींद लग गई थी। हालांकि, इस बाबत अधिकारी अभी कुछ स्पष्ट नहीं कह रहे हैं।
कुछ देर बाद शमशाद के भागने का पता चला तो तीनों जवान करीब दो घंटे तक उसे अस्पताल में तलाशते रहे। सुबह करीब चार बजे पुलिस को शमशाद की फरारी की सूचना दी गई। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश ढौंढियाल, कोतवाल केआर पांडे तत्काल एसटीएच पहुंचे और पुलिसकर्मियों, वार्ड में भर्ती मरीजों से जानकारी जुटाई। पुलिस टीमें तलाश में जुट गईं। रुद्रपुर पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी। दोपहर करीब 12 बजे काशीपुर पुलिस ने शमशाद को दबोच लिया। ऊधमसिंह नगर एसएसपी डॉ. सदानंद दांते ने के अनुसार तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ सीओ स्वतंत्र कुमार को मामले की जांच सौंप दी है।