हाथी ने शराबी को कुचलकर किया मौत के हवाले

हाथी ने शराबी को कुचलकर किया मौत के हवाले

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—

अंबेडकरनगर। थाना अकबरपुर अन्तर्गत सहतूगंज में एक 30 वर्षीय युवक को हाथी द्वारा कुचलकर मौत के घाट उतार दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार कबीरपुर के रहने वाले पप्पन पुत्र हरिश्चन्द्र शुक्ल गत दिवस शराब के नशे में धूम रहे थे। इसी बीच सहतूगंज बाजार से होकर हाथी गुजर रही थी जो उसके पैर को छूने के लिए आगे बढ़े। पीलवान उसे मना करता रहा कि हाथी क्रोधित है, मत छेड़िये किन्तु नहीं माने, दूसरी बार भी हरकत करने लगे जैसे ही पप्पन ने उसके सूंढ़ को टच किया हाथी ने तत्काल पकड़ा और जमीन पर रखकर पैर से दबा दिया। आस-पास लोग तमाशा की तरह देखते रहे और पप्पन की जान चली गयी। इसके बाद बौखलायी हाथी तेज रफ्तार से भागी और किस तरफ गयी और कहा कि थी किसी को अभी भी पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

Share This News