हादसे का शिकार होते होते बची साबरमती एक्सप्रेस:-
न्यूज लाईव रिपोटर,अभिषेक कुमार गोड
अम्बेडकरनगर गेट मैन की सजगता से जनपद में बड़ा रेल हादसा बाल-बाल टल गया लेकिन रेलवे विभाग व गैंग मैन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई। घण्टों ट्रेन को रोक कर रेलवे ट्रेक सही किया गया।
वाया अयोध्या लखनऊ वाराणसी रेलवे मार्ग पर आज बड़ा ट्रेन हादसे टल गया। अकबरपुर-मालीपुर रेलवे स्टेशन के बीच गेट नम्बर 81-सी के पास रेलवे लाइन बीच में फैक्चर हो गई थी लेकिन रेलवे विभाग के गैंग मैन की घोर लापरवाही के कारण उसे ना तो सही किया गया था और ना ही संबंधित स्टेशनों को सूचना ही दी गई थी। टूटी हुई पटरी पट जब गेट मैन की नज़र पड़ी तो उसने आननफानन में संबंधित स्टेशनों को सूचित किया तो विभाग में हड़कम्प मच गया और साबरमती एक्सप्रेस को तत्काल स्टेशन पर ही रोक दिया गया। गैंग मैन की घोर लापरवाही समय से उजागर होने के कारण बड़ा ट्रेन हादसे बाल बाल बच गया। जनचर्चा है कि अगर गेट मैन की नज़र टूटी हुई पटरी पर ना पड़ती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि रेलवे विभाग या गैंग मैन अपना काम समय से आखिर क्यों नहीं करते हैं।