हालियाडोब लछिमा ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग संघर्ष समिति 16 फरवरी से करेंगी आंदोलन
हालियाडोब लछिमा ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग संघर्ष समिति 16 फरवरी से करेंगी आंदोलन
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—-
बेरीनाग तहसील के लछिमा ओखरानी में मंगलवार को हालियाडोब लछिमा ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग संघर्ष समिति की बैठक संम्पन्न हुई। बैठक में हालियाडोब लछिमा ओखरानी नाचनी मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीक्रति न होने से संघर्ष समिति ने गॉव में पंचायत की बैठक हुई। बैठक में समिति के संरक्षक देवी दत्त पाठक ने कहा कि शासन और प्रशासन आज तक क्षेत्रवासियों को गुमराह करते आये हैं जिस कारण जनता को निराश होकर आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड रहा हैं।
बैठक में भैरव दत्त पाठक व समिति के सदस्यो द्वारा बैठक में ही जिला अधिकारी व उपजिला अधिकारी को पत्र लिख कर मंगल वार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवी दत्त पाठक मोहन चन्द्र पाठक ने बेरीनाग एस डी एम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन दिया और कहा अगर 15 फरवरी तक मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीक्रति का शासनादेश जारी नही होने की स्थिति में संघर्ष समिति 16 फरवरी से पूर्व नियत कार्यक्रम के तहत आंदोलन करेंगी। बैठक में समिति के सदस्य सहित मथुरा पाठक, हरीश पाठक, हयात सिंह कार्की, कुन्दन सिंह कार्की, निर्मला पाठक, तनुजा पाठक, ज्योति पाठक आदि मौजूद थे !