हिंदी फिल्म ‘मोहल्ला’ की शूटिंग होगी उत्तराखंड में !
रूद्रपुर न्यूज लाईव सवाददाता संदीप पाडे:–
रुद्रपुर : मुंबई के ‘यस जी इंटरप्राइजेज’ और ‘रेड आर्ट’ के बैनर तले निर्मित होने वाली हिंदी फीचर फिल्म ‘मोहल्ला’ के लिये मुंबई से लोकेशन की तलाश में उत्तराखंड आई टीम ने नैनीताल सहित ऊधम सिंह नगर की कई लोकेशन फाइनल की है। फिल्म की शूटिंग मार्च माह में शुरू होने की सम्भावना है।
फिल्म के निर्माता सादिक खान, सह निर्माता नाहिद खान और क्रियेटिव हेड कमल सौरभ ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि ‘मोहल्ला’ फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक मोहल्ले की एक ऐसी शिक्षित खुले विचारो वाली लड़की की मर्मस्पर्शी कहानी है,जो अपना प्यार पाने के लिये समाज में फैले छुआछात और जाति बंधन की कुरूतियो को ख़त्म करने के लिए समाज और परिवार का निशाना बनती है। लेकिन वो हार नहीं मानती कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाती है और समाज में समान अधिकार का दर्पण दिखा कर अपना प्यार ही नहीं पाती बल्कि सबका दिल भी जीत लेती है। समाज की दकियानूसी सोच पर व्यंग कसती हुई यह प्रेम कहानी है। इस फिल्म का परिवेश उत्तराखंड का है। जिसके माध्यम से समाज को एक सन्देश देने की कोशिश की गई है।
फिल्म के लेखक और उभरते युवा निर्देशक मृत्युंजय पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे बजट की इस फिल्म ‘मोहल्ला’ की कहानी का तानाबाना ऐसा बुना गया है कि आम ज़िन्द्दगी में मोहल्ले में हो रही घटनाओ को यह फिल्म परिलक्षित करेगी। यह फिल्म परिवारिक रिश्तो और समाज की बदलती सोच को उजागर करेगी। फिल्म में इमोशन,कॉमेडी,एक्शन और भरपूर मनोरंजन होगा। दर्शको को यह फिल्म पसंद आयेगी। फिल्म में अधिकांश उत्तराखंड की उभरती प्रतिभाओ को अभिनय का मौका दिया जायेगा। साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बेहतरीन पर्यटक स्थल नैनीताल और उसके आसपास के इलाको में फिल्म को फिल्माया जायेगा। उत्तराखडं की संस्कृति की झलक भी फिल्म में दिखाई देगी। फिल्म साफ़ सुथरी और परिवारिक होगी।
फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये मनु कृष्णा,कमल सौरभ,निशा खान,यस
राजन, मुकेश राज,माया,अमर यादव,सूरज,रत्नेश श्रीवास्तव आदि सहायक कलाकार है। प्रसिद्ध कॉमेडी किंग हेमत पांडेय भी इस फिल्म में दर्शको को गुदगुदाते नज़र आयेंगे। अभी फिल्म की हीरोइन सहित अन्य कलाकारों की कास्टिंग जल्द कर दी जायेगी। फिल्म की शूटिंग रुद्रपुर,किच्छा के क्षेत्र में भी की जायेगी।
उत्तराखंड सरकार फिल्मो को प्रोत्साहित करे
———————————————–
रुद्रपुर : अपनी फिल्म की शूटिंग के लिये लोकेशन की तलाश में मुंबई से उत्तराखंड आये निर्माता सादिक खान और क्रियेटिव हेड कमल सौरभ का कहना है कि उत्तराखंड में बेहतरीन लोकेशन है,लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई स्पष्ट फिल्म नीति नहीं बनाई गई है। जिससे यहां की प्रतिभाओ को बॉलीबुड में स्थान नहीं मिल पा रहा है। फिल्म के लिये सब्सिडी के साथ ही फिल्म की शूटिंग की अनुमति का सरलीकरण होना चाहिये। उनका कहना है कि हमें पता चला है कि उत्तराखंड की पिछली सरकार ने शूटिंग करने का कोई टैक्स लगा रखा है। इस टैक्स को खत्म करने के लिये वो माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को पत्र लिख कर टैक्स हटाने की मांग करेंगे। फिल्म की सही नीति से स्थानीय लोगो
और कलाकारों को रोज़गार के नये अवसर मिलेंगे। साथ ही यहां मुम्बइया फिल्म निर्माता आयेंगे। उत्तराखंड के पर्यटन को भी फिल्मो के माध्यम से पहचान और बढ़ावा मिलेगा।