हिन्दू जागरण मंच ने जम्मू कश्मीर सरकार का पुतला फूका।
हिन्दू जागरण मंच ने जम्मू कश्मीर सरकार का पुतला फूका।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग जम्मू कश्मीर में गढवाल रजिमेनट के मेजर आदित्य कुमार पर जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा लगाई गई धाराओं के विरेध में शुक्रवार को बैक चौराहे पर हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री जीवन पन्त के नेत्रत्व में जम्मू कश्मीर की सरकार के खिलाफ रिपोंट दर्ज न करने पर जम्मू कश्मीर की सरकार का पुतला दहन किया । और विरोध में प्रदर्शन किया। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के मंडल अध्यक्ष देव सिंह कार्की, हिमांशु धानिक, नवीन भट्ट, पंकज कार्की ,कमल मेहता ,नीरज मेहता , दीपक कार्की, कई लोग मौजूद रहे!
