हिमालया वाटर सर्विस और विकास पर्यावरण समिति चम्पावत ने नेत्र शिविर लगाया

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग हिमालया वाटर सर्विस और विकास पर्यावरण समिति चम्पावत ने नेत्र शिविर लगाया गया। शिविर में दूरदराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में रोगी पहुंच रहे है। इस दौरान कई रोगियों की नेत्र की जांच कर दवा बांटी गई।शुक्रवार को नेत्र सर्जन डॉ. जीबी बिष्ट डा0 केएस ब्रिजवाल,डा0 सिदार्थ पाटनी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने तीन दिवसीय शिविर में 135 मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने है। जिसमे आज 35 लोगो के आपरेशन किये गये,और उन्हें चश्मे बांटे। डॉ. बिष्ट ने बताया कि रोगियों की आंखों में आए मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शिविर में 700 से अधिक रोगियों के आंखों की जांच की। इस दौरान उन्होंने जिन लोगों को आंखों की परेशानी थी, उन्हें दवा बांटी। डॉ. बिष्ट ने कहा कि लोगों को अपनी आंखों का विशेष ध्यान देना चाहिए और समय-समय पर जांच करानी चाहिए। इस मौके पर डॉ. गणेश पंत,  सीमा रावत, मनोज पंत, एनएस रावत, संजय कुमार,  पंत फार्मेसी,हर्षित मेडिकोज,पंत आप्टिकल का विशेष सहयोग कर रहे है।

Share This News