होली पर पुलिस के गस्ती को अपराधियों की चुनौती ,रंगदारी नहीं देने पर चलाई गोली
होली पर पुलिस के गस्ती को अपराधियों की चुनौती ,रंगदारी नहीं देने पर चलाई गोली
ठ
पटना, सनाउल , चंचल, स्टेट हेड
जिले में अपराधियों के द्वारा पुलिस सिस्टम को लगातार चुनौती दिया जा रहा है ,घर में बैठे एक दुकानदार पर चलाई गोली युवक जिंदगी मौत से जूझ रहा होगा ,पुलिस की पड़ताल कब खत्म होगी वारदात जारी है।
भगवानपुर( बेगूसराय) :रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।घटना भगवानपुर थाना के मुख्तियार पुर गांव की है । बताया जाता है कि किराना दूकानदार मोती सिंह अपने घर पर बैठे थे तभी उनके गांव का पिकेश कुमार पहुंच गया और पूर्व के रंगदारी के मुकदमे को उठाने के साथ ₹400000 की मांग कि नहीं देने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी । गंभीर हालत में मोती सिंह को बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । भगवानपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि अपराधी पिंकेश कुमार रंगदारी की मांग को लेकर एक माह पहले भी इनके घर पर फायरिंग की थी लेकिन उस वक्त गोली अपराधी के भाई को ही लग गई थी । उस वक्त घायल मोती सिंह ने भगवानपुर थाना में ₹400000 रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। आज पिंकेश कुमार मोती सिंह के घर पर पहुंच रंगदारी के केस को उठाने हैं और रंगदारी की मांग कि नहीं देने पर मोती सिंह को तीन गोली मारकर घायल कर दिया । वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को।गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम रामदेव सिंह है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।