केसरिया बाजार के गैस गोदाम से दिन दहाडे एक लाख बीस हजार की लूट।

 

घटना थाना से महज़ 400 मीटर के दूरी पर घटीत है।घटना के अंजाम देकर अज्ञात अपराधियों ने अपने ध्वज लहराते खजूरिया की ओर निकल पड़े।

केसरिया न्यूज लाइव संवाददाता।(दीपू कुमार गिरि)

बुधवार स्टेट हाइवे 74 मार्ग में तीन  बाइक सवार छः अज्ञात अपराधियों ने दोपहर में हथियार के बल पर युवराज रसोई गैस एजेंसी के कर्मियों को बन्धक बना कर एक  लाख 20 हजार नगदी राशि लूट कर फरार हो गए । घटना   थाना से महज़ 400 मीटर के दूरी पर घटती है ।युवराज ग्रामीण गैस एजेन्सी के गोदाम के पास स्टेट हाइवे 74 मार्ग पर की है। बुधवार को करीब एक बजे बाइक सवार छः अज्ञात अपराधीयो ने गैस गोदाम के पास पहुंचे। वाइक से उतर कर बगल के पान दुकान से गुटका खरीद कर खाया। स्थिति को गंभीता से देखे  कर अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखा कर गोदाम के सभी कर्मी को गर्दन पर हथियार सटा दिया।  रुपये से भरे बैग लूटने के बाद अपराधी खजुरिया  की ओर भाग गए निकले। सभी अपराधी  हथियार  से लैस थे।खजुरिया की तरफ़ से अपराधी आए थे ।और मात्र सात मिनट में घटना को अंजाम देकर फिर हथियार दिखाते हुए खजुरिया की ओर अपने ध्वज लहराते भाग निकले। बता दे कि केसरिया नगर पंचायत के मुख्य पाषॅद रजनीश कुमार पाठक उफॅ रिकूं पाठक के छोटे भाई अवनीश कुमार इस युवराज गैस एजेन्सी के मालिक हैं। घटना के समय इनके पिता दिनेश पाठक व गोदाम के चार कर्मचारी मौजूद थे। अपराधी बड़ी लुट के फिराक में थे अपराधी को बड़ी रकम होने की सूचना थी।सभी अपराधी नकाब पोष थे । खबर लिखे जाने तक थाने मे आवेदन नही दिया गया था । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले को जांच की जा रहा है।

Share This News