खेल महाकुम्भ-2017 के अंतिम दिन ओपन 19-35 वर्ष पुरूष /महिला वर्ग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्पोटर्स स्टेडि यम, रूद्रपुर में आयोजन किया

 

रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पांडे:–

रूद्रपुर। खेल महाकुम्भ-2017 के अंतिम दिन ओपन 19-35 वर्ष पुरूष /महिला वर्ग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्पोटर्स स्टेडि यम, रूद्रपुर में आयोजन किया गया। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के सातों विकास खण्डों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, कबड्डी एवं वालीबॉल खेल का आयोजन किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद स्तरीय ओपन 19-35(पुरूष/महिला वर्ग) खेलकूद प्रतियोगिता के परिणामों के बारे में बताया गया कि लम्बी कूद (पुरूष वर्ग) में खटीमा का मो0 वसीम (प्रथम), जसपुर का कृष्ण देव (द्वितीय) व काशीपुर का अनमोल शर्मा (तृतीय), चक्का फेंक (पुरूष वर्ग) में गदरपुर का सतविन्दर (प्रथम), खटीमा का रवि (द्वितीय) व रूद्रपुर का समन्वय (तृतीय), गोला फेंक (पुरूष वर्ग) में गदरपुर का सतविन्दर (प्रथम), खटीमा का गोविन्द (द्वितीय) व खटीमा का रवि (तृतीय) रहा। 3000 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में काशीपुर का मोहन सैनी (प्रथम), काशीपुर का रूपेश यादव (द्वितीय) व रूद्रपुर का रियाज (तृतीय), 1500 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में काशीपुर का ओम प्रकाश (प्रथम), रूद्रपुर का रियाज (द्वितीय) व काशीपुर का रोहित कुमार (तृतीय), 800 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में बाजपुर का दलीप कुमार (प्रथम), रूद्रपुर का ललित सिंह (द्वितीय) व खटीमा का चमन प्रजापति (तृतीय), 400 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में गदरपुर का गुरदेव सिंह (प्रथम), बाजपुर का आशावाद कुमार (द्वितीय) व काशीपुर का साजन (तृतीय), 200 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में रूद्रपुर का नितिन हुडिया (प्रथम), खटीमा का मो0 वसीम (द्वितीय) व बाजपुर का कृष्ण देव (तृतीय), 100 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में रूद्रपुर का नितिन हुडिया (प्रथम), खटीमा का मो0 वसीम (द्वितीय) व रूद्रपुर का पुनीत शर्मा (तृतीय) रहा। लम्बी कूद़ (महिला वर्ग) में खटीमा की पार्वती (प्रथम), खटीमा की पूजा (द्वितीय) व रूद्रपुर की कविता (तृतीय) रही। 3000 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में काशीपुर की नेहा (प्रथम), खटीमा की शिवानी (द्वितीय) व गदरपुर की पूजा रानी (तृतीय), 1500 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में खटीमा की ज्योति (प्रथम), काशीपुर की नेहा (द्वितीय) व गदरपुर की सुनीता (तृतीय), 400 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में काशी पुर की मीनू शर्मा (प्रथम), काशीपुर की पायल (द्वितीय) व सितारगंज
की संगीता (तृतीय), 200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में खटीमा की पार्वती (प्रथम), काशीपुर की अनीता (द्वितीय) व गदरपुर की आरती (तृतीय),100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में खटीमा की पार्वती (प्रथम), रूद्रपुर की कविता (द्वितीय) व गदरपुर की आरती (तृतीय), 800 मीटर दौड़(महिला वर्ग) में खटीमा की ज्योति (प्रथम), काशीपुर की मीनू शर्मा (द्वितीय) व काशीपुर की आरती रूहेला (तृतीय) रही। ऊँची कूद़ (महिला वर्ग) में खटीमा की पूजा (प्रथम), रूद्रपुर की बबीता (द्वितीय) व सितारगंज की संगीता (तृतीय), चक्का फेंक (महिला वर्ग) में खटीमा की रेखा सिंह (प्रथम), रूद्रपुर की राधिका (द्वितीय) व रूद्रपुर की प्रियंका कोरंगा (तृतीय), कबड्डी (महिला वर्ग) में रूद्रपुर प्रथम, सितारगंज द्वितीय व
खटीमा की टीम तृतीय रही। पुरूस्कार वितरण मेजर सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य/प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ, उत्तराखण्ड द्वारा विजेता प्रतिभागियों को किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज पान्डेय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक राजेन्द्र सक्सेना, महेश कुमार रावत, दिनेश सिंह, कैलाश राजपूत, रविन्द्र बिष्ट, लक्ष्मण सिंह टाकुली, बृजेश दूबे, राजेन्द्र सिंह भाकुनी, अवतार सिंह, विरेन्द्र बिष्ट, निर्मल सरकार, चिदम्बर जोशी, मिन्ती विश्वास, गोविन्द शर्मा शैलेष, गोविन्द सिंह बिष्ट, धीरज पाण्डेय, हरीश दनाई, रामअवतार गुप्ता, डोरी लाल, नत्थू सिंह द्वारा योगदान किया गया। रिकॉर्ड/लेखन समिति में श्रीमती सरस्वती पाल, कु0 नीरजा चौधरी, विकास मण्डल, श्रीराम चौधरी, दया किशन दनाई, ने अपना योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर मोहन सिंह नगन्याल, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी, वजाहत हुसैन खान, केदार सिंह बोरा, लीलाधर काण्डपाल, शिव सिंह, शाहिद हुसैन, इमरान खान, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी, डी0एन0 द्विवेदी (वीआई), राजेन्द्र लाल वर्मा, शिवदत्त नैनवाल, सुरेश आर्या, केवल सिंह, पी0आर0डी0 स्वंयसेवक राजेश कुमार, रविन्द्र प्रसाद, कमलेश कुमार, गुलाब सिंह, अंगद कुमार, आनन्द कुमार एवं समस्त ब्लॉक कमाण्डरों ने अपना योगदान प्रदान किया। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल द्वारा कार्यक्रम में सहयोग हेतु सभी निर्णायक बन्धुओं, खेल प्रेमी जनता का आभार प्रकट किया।
———-

Share This News