07 केन्द्रों में 21 जनवरी, 2018 को प्रातः 1000 बजे से 1200 बजे तक सहायक अध्यापक (एल0टी0) की लिखित परीक्षा का आयोजन होगा

 

07 केन्द्रों में 21 जनवरी, 2018 को प्रातः 1000 बजे से 1200 बजे तक सहायक अध्यापक (एल0टी0) की लिखित परीक्षा का आयोजन होगी

 

पिथौरागढ न्यूज लाईव ब्यूरो:—

07 केन्द्रों में 21 जनवरी, 2018 को प्रातः 1000 बजे से 1200 बजे तक सहायक अध्यापक (एल0टी0) की लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। उपजिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ संतोष कुमार पाण्डे ने बताया  जनपद पिथौरागढ़ के एस0डी0एस0 रा0ई0का0 पिथौरागढ, के0एन0उप्रेती रा0इ0का0 पिथौरागढ़, मिशन इण्टर काॅलेज पिथौरागढ़ एल0डब्लू0एस0कन्या इण्टर काॅलेज, दया सागर इण्टर काॅलेज पिथौरागढ़, वीरशिवा पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन रोड पिथौरागढ़, एवं दयानन्द इण्टर काॅलेज पिथौरागढ़ के कुल 07 केन्द्रों में 21 जनवरी, 2018 को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक सहायक अध्यापक (एल0टी0) की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को मद्ेनजर रखते हुए आम नागरिकों, महत्वपूर्ण संस्थानांे की सुरक्षा की जानी आवश्यक हैं उक्त परीक्षा के दौरान शंति भंग की सम्भावनाओें को देखते हुए एवं स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण ढंग से करवाने हेतु द0प्र0सं0 की धारा-144 को विभिन्न शर्तों पर लागू किया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 200 मी0 की परिधि में शस्त्र, लाठी, चाकू, डंडे लेकर नही घूमेगा धारा 144 आज की तिथि से परीक्षा समाप्ती तक लागू रहेगी।

Share This News