10 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार।
कुरुक्षेत्र से न्यूज लाईव के लिए राकेश शर्मा की रिपोंट
कुरूक्षेत्र जिला पुलिस की अपराध शाखा ने पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी पर शिकंजा कसते हुऐ 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि अपराध शाखा 1 प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व मे उप निरीक्षक कर्ण सिहँ , सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार , हैड कांसटेबल प्रवीण , हैड राजेश कुमार , सिपाही सतपाल की टीम दिनांक 8-10-17 को थाना शहर थानेसर एरिया मे गश्त पर थी। जब अपराध शाखा की टीम गश्त के दौरान रेलवे रोड पर पहुँची तो त्रिपति गैस्ट हाऊस की तरफ से एक नौजवान लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर अपनी जेब से एक पोलीथीन निकालकर फैंकने की कौशिश करने लगा तो पुलिस ने उसे पकडकर शक के आधार पर नौजवान लडके को रोककर चैक किया तो उसके पास पोलीथीन से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपी की पहचान लक्की शर्मा वासी सैक्टर 7 कुरुक्षेत्र के रुप मे हुई हैे। पुलिस ने थाना शहर थानेसर मे आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।