100 लीटर कच्ची शराब के साथ छह लोग गिरफ्ता शराब के साथ पकड़े गए आरोपी

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषे़क कुमार गोडःः—

(अम्बेडकर नगर यू पी, निकाय चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।

अकबरपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय व उपनिरीक्षक शब्बीर अहमद ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर जमुनीपुर पुलिया के निकट से रविवार की सुबह पांच बजे छह लोगों को पकड़ लिया। यह सभी शराब को बेंचने के लिए लेकर जा रहे थे।पकड़े गए लोगो मे लाल बहादुर निवासी फतेहपुर पकड़ी थाना अकबरपुर, बजरंगी निवासी शहजादपुर,सुभाष निवासी ऊँचेगांव अकबरपुर, आनन्द सिंह निवासी अरिया बाजार अकबरपुर, रामधारी निवासी घेरवा मरौचा थाना बसखारी तथा धूपचन्द्र निवासी रुस्तमपुर थाना बसखारी के नाम शामिल हैं।

Share This News